women reservation bill on Mallikarjun Kharge : जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी समेत कई नेता राजस्थान पहुंचे। इस दौरान खरगे ने जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि अगर 2024 में उनकी सरकार आती है तो महिला आरक्षण विधेयक में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधेयक को लागू करने में फिलहाल कोई बड़ी कानूनी पेचीदगी नहीं है लेकिन मोदी सरकार अगले 10 साल की बात कर रही है।
women reservation bill on Mallikarjun Kharge : खरगे ने कहा कि संसद में विधेयक का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने मांग की थी कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा शामिल किया जाए। खरगे ने कहा, ‘‘हमारा वादा यही है 2024 में हमारी केंद्र में सरकार आएगी तो हम पहला काम करेंगे कि विधेयक में संशोधन करेंगे ।”
बता दें कि महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रावधान करने वाला संविधान (128वां संशोधन) विधेयक इस सप्ताह की शुरुआत में संसद द्वारा पारित किया गया था। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने महिला आरक्षण विधेयक लाने के पीछे नरेन्द्र मोदी सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया और कहा कि भाजपा महिलाओं को आरक्षण नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले महिला आरक्षण विधेयक के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि कई विपक्षी दलों ने मिलकर ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया है।
‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाला मामले में असम के 21…
2 hours agoकोयला खनन के मामले में केंद्र पर झारखंड का 1.36…
2 hours ago