Haryana News: प्रदेश के हर जिले में महिलाओं के लिए बनेगा छात्रावास, रक्षाबंधन से पहले सीएम ने किया बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा सरकार ने हर जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना बनाई है। सीएम सैनी ने इसकी घोषणा की है।
Haryana News/Image Credit: Nayab Singh Saini X Handle
- हरियाणा सरकार ने हर जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना बनाई है।
- छात्रावासों में होगी सौर ऊर्जा और वातानुकूलन की सुविधा।
- सीएम सैनी ने अधिकारीयों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
चंडीगढ़: Haryana News: हरियाणा सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम सैनी ने निर्देश दिया कि, इन छात्रावासों में सौर ऊर्जा और वातानुकूलन की सुविधा होनी चाहिए।
‘लखपति दीदी’ योजना प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश
Haryana News: सीएम सैनी ने अगले चरण में मानेसर और पानीपत जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को प्राथमिकता देने को कहा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से ‘लखपति दीदी’ योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक राज्य में 1.06 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा गया है, जबकि चालू वित्त वर्ष में 25,000 से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने की प्रक्रिया जारी है।
सीएम सैनी ने अधिकारियों से कही ये बात
Haryana News: सीएम सैनी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विशेष शिविर आयोजित करने और महिला लाभार्थियों के लिए स्वरोजगार पहल का समर्थन करने के लिए बैंक ऋण तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 2,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को समुन्नत बनाने के निर्देश भी दिए। राखी दिलीप

Facebook



