योगी आदित्यनाथ का बयान- अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ बीजेपी ही बनवा सकती है, कोई और नहीं
योगी आदित्यनाथ का बयान- अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ बीजेपी ही बनवा सकती है, कोई और नहीं
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री का एक बार फिर राम मंदिर के मुद्दे पर बयान सामने आया है। रविवार को उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही बनवा सकती है। वे यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित युवा कुंभ को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी इशारों में निशाना साधा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग जनेऊ दिखाकर लोगों को गुमराह करते हैं और अपना गोत्र बताते हैं। राम मंदिर का निर्माण अगर कोई करेगा तो वह हम ही करेंगे। कोई दूसरा नहीं करेगा। उनके भाषण के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी कार्यकर्ता वोट ‘उसी को जाएगा जो मंदिर बनवाएगा’ के नारे लगाते रहे।
यह भी पढ़ें : सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की शटलर मारिन को प्रो-बैडमिंटन लीग में हरा कर अपना पहला मैच जीता
बता दें कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मंदिर मुद्दे पर सीएम योगी का यह बयान आया है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पराजय का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद लगातार भाजपा पर मंदिर निर्माण के लिए पर अध्यादेश लाने या विधानसभा के जरिए अयोध्या में विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Facebook



