more than 2 dozen IAS officers transferred...

एक्शन में योगी सरकार, 2 दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का किया तबादला…

एक्शन में योगी सरकार, 2 दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का किया तबादला : Yogi government in action, more than 2 dozen IAS officers transferred...

Edited By :   Modified Date:  February 22, 2023 / 10:32 AM IST, Published Date : February 22, 2023/10:30 am IST

उत्तरप्रदेश । योगी सरकार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। 22 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। राज्य के लगभग 24 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ठीक दो दिन पहले यूपी सरकार ने तीन आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया

रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज

लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं

अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए

अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने

हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त

रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन

अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने

अजय चौहान PWD में बने रहेंगे

सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने,

संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए

प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं

निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया

सैमुअल पी MD केस्को कानपुर बनाये गए..

प्रेरणा शर्मा 2014 कलेक्टर हापुड़ बनायी गईं..

अनिल ढिगरा MD जलनिगम बने..

मेधा रूपम 2014 ACEO ग्रेटर नोयडा बनाई