किडनी की बीमारी से जूझ रहा था युवक, इलाज के लिए नहीं थे पैसे, शिक्षा मंत्री ने दान की सोने की चूड़ी

Young man was suffering from kidney disease, there was no money for treatment, education minister donated gold bangle

किडनी की बीमारी से जूझ रहा था युवक, इलाज के लिए नहीं थे पैसे, शिक्षा मंत्री ने दान की सोने की चूड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 12, 2022 6:33 pm IST

(education minister donated gold bangle) तिरुवनन्तपुरम : केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने ज़िंदादिली की एक मिसाल पेश की जहां उन्हीने एक जरूरत मंद की मदद की ।यह पूरा मामला त्रिशूर जिले के इरिंजालकुडा इलाके का है जहां पर उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु एक  बैठक में भाग लेने पहुंची थी । जिसके बाद उन्होंने देखा की एक मरीज के पास इलाज करने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने कलाई  से एक सोने की चूड़ी निकाल कर दान कर दी ।

यह भी पढ़े :स्कूल के मालिक ने छात्र के पिता को हथौड़े से मारा, दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है वजह

मदद के लिए आगे आई शिक्षा मंत्री

(education minister donated gold bangle) यह पूरा मामला  केरल के  इरिंजालकुडा इलाके का है जंहां पर 27 वर्ष विवेक प्रभाकर को किडनी में दिक्कत होने की वजह से काफी तकलीफ थी लेकिन आर्थिक  स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से अपना किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज करने में असमर्थ थे । जिसके बाद इस मामले की जानकारी  उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु को हुई जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ से एक सोने की चूड़ी को निकल कर दान कर दिया।  उनकी इस नेकी की वजह से चारो तरफ उनकी तरीफ हो रही है । विवेक और उनका परिवार मंत्री जी की इस मदद से काफी खुश है।

 ⁠


लेखक के बारे में