दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने थैले से चार कारतूस बरामद होने के बाद युवक को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय यात्री को बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान स्टेशन पर रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में हथियार और आयुध प्रतिबंधित हैं। युवक कारतूस ले जाने के संबंध में अधिकृत दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया, जिसके बाद आगे की जांच के लिए उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
बताया गया है कि युवक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान करता है।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश

Facebook



