पलामू में युवक ने रेलगाड़ी के सामने कूद कर जान दी
पलामू में युवक ने रेलगाड़ी के सामने कूद कर जान दी
मेदिनीनगर, 17 सितम्बर (भाषा) पलामू जिले के मेदिनीनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र के टिकुलिया के पास शनिवार को एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
घटना स्थल पर पहुंचे थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि अब तक आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान नहीं हो पायी है और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। उन्होंने बताया कि शव के पास ही एक मोटर साइकिल पड़ी मिली है ।
मोटरसाइकिल के बारे में पता किए जाने पर ज्ञात हुआ कि वह मेदिनीनगर शहर थानान्तर्गत भट्ठी मोहल्ले के श्याम नारायण गुप्ता के नाम निबंधित है।
युवक ने किस ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की यह ज्ञात नहीं हो सका है। शव पटरी पर कई टुकड़ों में कटा हुआ बरामद हुआ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं इन्दु रंजन
रंजन

Facebook



