जयशंकर और मालवीय के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

जयशंकर और मालवीय के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 7:57 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा उन पर राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जयशंकर और मालवीय के खिलाफ नारेबाजी की।

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने दावा किया, ‘‘जयशंकर और मालवीय को पाकिस्तान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘निशान–ए–पाकिस्तान’ से नवाजा जाना चाहिए। दोनों ने अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद की है। दोनों ने राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जागा।

भाषा हक हक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)