युवा कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 05:57 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने कथित वोट चोरी के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया और दावा किया कि लोगों के मताधिकार के साथ खिलवाड़ करना ‘देशद्रोह’ के समान है।

संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ विरोध प्रदर्शन किया गया।

युवा कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया और चिब तथा कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया, “कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर कम से कम 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।”

इस मौके पर चिब ने कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस और निर्वाचन आयोग मिलकर जनादेश की लगातार चोरी कर रहे है, लेकिन कांग्रेस के सिपाही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर डट कर खड़े रहेंगे। अब ये लड़ाई और तेज होगी, क्योंकि जनादेश की चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है। ’’

उनका कहना था, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी जी लगातार लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। आज देश में जन-जन के बीच ‘वोट चोरी’ का मुद्दा है।’’

भाषा हक हक तान्या प्रशांत

प्रशांत