युवा कांग्रेस ने ‘‘शव यात्रा’’ निकालकर ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध जताया
युवा कांग्रेस ने ‘‘शव यात्रा’’ निकालकर ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध जताया
नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित ‘‘वोट चोरी’’ के विरोध में शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया और निर्वाचन आयोग पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप लगाया।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में प्रतीकात्मक रूप से ‘‘शव यात्रा’’ निकालकर विरोध जताया गया।
चिब ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और निर्वाचन आयोग ने मिलकर जनता की सरकार छीन ली है। निर्वाचन आयोग भाजपा को जिताने और जनता को हराने में लगा हुआ है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘इस शवयात्रा को निकालने का मुख्य उद्वेश्य लोकतंत्र के हत्यारों को बेनकाब करना था।’’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख वरुण पांडेय ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता युवा कांग्रेस कार्यालय से डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड की तरफ बढ़ रहे थे कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया और चिब समेत युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
भाषा हक हक दिलीप
दिलीप

Facebook



