दो किलोग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
दो किलोग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
नोएडा, एक जनवरी (भाषा) थाना दादरी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से सवा 2 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर अजय पुत्र रतन सिंह को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त युवक के पास से सवा 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने सहित विभिन्न अपराधों को लेकर जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
भाषा सं अमित
अमित

Facebook



