वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मिथुन रेड्डी शराब ‘घोटाला’ मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मिथुन रेड्डी शराब ‘घोटाला’ मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए
हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पी वी मिथुन रेड्डी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।
वह राज्य में पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान कथित तौर पर हुए 3,500 करोड़ रुपये के शराब ‘‘घोटाले’’ से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में पेश हुए।
राजमपेट से वाईएसआरसीपी के 48 वर्षीय सांसद को यहां ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था।
अधिकारियों ने बताया था कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
मामले की जांच कर रही आंध्र प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जुलाई 2025 में उन्हें आरोपी के रूप में नामित कर गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।
वाईएसआरसीपी के पूर्व नेता वी. विजयसाई रेड्डी भी इसी मामले में 22 जनवरी को यहां ईडी के समक्ष पेश हुए।
आंध्र प्रदेश एसआईटी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विजयसाई रेड्डी को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि व्यापार से प्राप्त अवैध धनराशि उनके माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी को हस्तांतरित की गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि यह मामला ‘‘राजनीतिक साजिश’’ का नतीजा है।
संघीय जांच एजेंसी ने एसआईटी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कथित घोटाले की जांच के लिए सितंबर 2025 में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपपत्र दाखिल किए हैं।
एसआईटी ने आरोपपत्रों में कहा है कि जगन मोहन रेड्डी उन लोगों में से एक थे जिन्हें हर महीने औसतन 50 करोड़ से 60 करोड़ रुपये की रिश्वत मिलती थी।
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री को उक्त अभियोगों में आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी


Facebook


