Exam Cancelled Notice: स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित.. राज्य की भाजपा सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, स्कूलों को जारी किया गया आदेश..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें संगीत में उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जायेगा।’’

Exam Cancelled Notice: स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित.. राज्य की भाजपा सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, स्कूलों को जारी किया गया आदेश..

Exam Cancelled Notice || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 21, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: September 21, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जुबीन गर्ग की मौत पर तीन दिन का शोक
  • राज्यभर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित
  • आयोजकों और मैनेजर पर FIR दर्ज

Half Yearly Exam Cancelled in Assam: गुवाहाटी: असम सरकार ने प्रसिद्ध गायक, फिल्म निर्माता और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्य में 20 से 22 सितंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने शुक्रवार शाम गायक जुबीन गर्ग के निधन के बाद शनिवार को होने वाली स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया। मंत्री रनोज पेगू ने शुक्रवार शाम X पर पोस्ट किया, “दिवंगत जुबीन गर्ग के असामयिक निधन को देखते हुए, सभी स्कूल निरीक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि वे कल होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाओं को महान कलाकार के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार तक स्थगित कर दें।”

इस दौरान किसी भी आधिकारिक मनोरंजन, डिनर या समारोहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। सेवा सप्ताह कार्यक्रमों, जिनमें समारोहिक आयोजन या लाभ वितरण शामिल हैं, को श्रद्धांजलि के रूप में स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य शिविर, तपेदिक मरीजों के लिए निक्षय मित्र सहायता और पाैधरोपण जैसी सेवा-प्रधान गतिविधियां नियमित रूप से जारी रहेंगी।

असम के फेमस सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत की खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस अभी तक शॉक में हैं। जुबीन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था। जुबीन को 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ के गाने ‘या अली’ से पहचान मिली थी और वे असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। गायक जुबीन की मौत ने सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड को भी गहरा सदमा पहुंचाया है। अब हाल ही में ये खबर सामने आ रही है कि, इस मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर और उनके मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस पर अब जुबीन की पत्नी की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है, चलिए जानते हैं क्या कहा उन्होनें।

जुबिन गर्ग की मौत कैसे हुई?

Half Yearly Exam Cancelled in Assam: 19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान स्कूबा डाइविंग करते समय 52 वर्षीय जुबीन की अचानक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पानी में बिना लाइफ जैकेट के डाइविंग की और सांस लेने में कठिनाई हुई। उन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

राज्य सरकार कराएगी जांच

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह को गर्ग की मौत के मामले में राज्य भर में दर्ज कई प्राथमिकियों को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को स्थानांतरित करने और गहन जांच के लिए एक समेकित मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

‘उनका मकसद उसे मारना था’

शर्मा ने कहा कि उन्होंने भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग से भी बात की है और गायक की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है। पहली प्राथमिकी ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव थाने में दर्ज की गई और इसमें आरोप लगाया गया कि वे (आरोपी) ‘एक साजिश के तहत जुबीन को गाने के बहाने विदेश ले गए लेकिन उनका मकसद उसे मारना था।

तीन दिनों का राजकीय शोक

Half Yearly Exam Cancelled in Assam: जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन पर असम राज्य में शोक का माहौल है। इस ग़मगीन माहौल के बीच हिमंता सरकार ने राज्य में तीन दिनों का अवकाश घोषित किया है। इस बारें में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘20 से 22 सितंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन, रात्रिभोज या औपचारिक समारोह नहीं होंगे।’’ मुख्य सचिव डॉ रवि कोटा ने कहा कि सम्मान स्वरूप ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। हालांकि, स्वास्थ्य शिविर, टीबी रोगियों के लिए निक्षय मित्र सहायता और वृक्षारोपण अभियान जैसी सेवा-उन्मुख गतिविधियां जारी रहेंगी।’’

पीएम समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें संगीत में उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जायेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी प्रस्तुतियां सभी वर्गों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थीं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’

ये भी पढ़ें: GST Reduction in India: 40 रुपये तक सस्ती हुई घी.. इस कंपनी ने करीब 700 प्रोडक्ट्स के कीमतों में की कमी 

ये भी पढ़ें: GST 2.0 On Car And Bike: नवरात्रि के पहले दिन से कार और दोपहिया वाहन की कीमतों में आएगी कमी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown