एक्जिट पोल के दूसरे दिन, दिल्ली के दूसरे बड़ेे बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा ‘दिल्ली में बीजेपी हारी तो जीवन भर नही लडूंगा चुनाव’

एक्जिट पोल के दूसरे दिन, दिल्ली के दूसरे बड़ेे बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा 'दिल्ली में बीजेपी हारी तो जीवन भर नही लडूंगा चुनाव'

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली में मनोज ​तिवारी के बाद अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता सुनील यादव ने दावा किया है कि यदि दिल्ली में बीजेपी हारी तो मै जीवन भर चुनाव नहीं लड़ूंगा। सुनील यादव का दावा है कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार होगी। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुनील यादव को चुनावी समर में उतारा था।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2020: शाहीन बाग के बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, …

दरअसल, शनिवार शाम मतदान के बाद जारी किए गए एक्जिट पोल में आप पार्टी को बहुमत मिल रहा है, एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार एक बार फिर बन रही है। एग्जिट पोल के दावों से अलग सुनील यादव ने ऐलान किया है पार्टी की जीत हर हाल में होगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में विस्फोट से करीब 2 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर रुप से हुए घ…

सुनील यादव ने एक ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन ने मुझपर भरोसा किया इसके लिए उनका आभार. केजरीवाल अपना चुनाव हारेंगे और नई दिल्ली में बीजेपी की जीत निश्चित है. अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा. जीवनभर केवल संगठन का ही काम करुंगा।’

ये भी पढ़ें: फिल्म देखकर जब रोने लगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वीडि…

इसके पहले कल शाम को ही मनोज तिवारी ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे, मेरा ये ट्वीट संभाल कर रखिएगा, बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी, ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना न ढूंढें, मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी एग्जिट पोल के दावों को गलत बताया है, कपिल मिश्रा ने कहा है कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में भाजपा का किला मजबूत, सर्वे में मिल रही 3 से बढ़क…