Delhi Election News: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, इन सीटों के लिए नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने जारी की 5 कैंडिडेट की एक और लिस्ट...Delhi Election News: Congress released another list of 5 candidates, Rahul Dhanak...
Delhi Election News: image source- File
दिल्ली: Delhi Election News दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोरशोर से तैयारियां हो रही है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कांग्रेस ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लिस्ट में बवाना विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार, करोल बाग से राहुल धानक, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी औरबदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है।


Facebook



