Diwali Health Tips 2022
seeing this 4 animals on diwali occasion is good for you: हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व दिवाली आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा। दिवाली के त्योहार को लेकर आज हर कोई तैयारियों में बिजी है। कोरोना के बाद पहली बार इस त्योहार को धूम धाम से मनाया जा रह है। लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसी मान्यता है कि अगर आप दिवाली पर छिपकली और छछूंदर आदि जैसी चीजों को देखते है तो आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी और आप पर हमेशा धनवर्षा होगी। ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ अवसर पर अगर अपने ये 4 जानवरों को देख लिया तो आप पे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेंगी । तो चलिए आपको बताते है ऐसे 4 जानवरों के बारे में जिनको दिवाली पर शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़े: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
seeing this 4 animals on diwali occasion is good for you; वैसे तो छिपकली घर में अक्सर दिख ही जाती है. अगर यह दीपावली की रात को घर में कहीं दिख जाए तो यह काफी शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है. दीपावली पर छिपकली का दिखना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक माना जाता है
seeing this 4 animals on diwali occasion is good for you: दीपावली की रात को अगर आपको घर में कहीं छछूंदर दिख जाए तो खुश हो जाइए. छछूंदर आती है तो अपने साथ पैसे भी लाती है. इसे देखने पर भगाएं नहीं और अपने रास्ते जाने दें
यह भी पढ़े; समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू, इस दिन शुरु होगी खरीदी…
seeing this 4 animals on diwali occation is good for you; दीपावली की रात को उल्लू का दिखना शुभ माना जाता है. उल्लू को लक्ष्मीजी का वाहन माना जाता है. इसलिए उल्लू के दिखने को मां लक्ष्मी की कृपा से जोड़कर देखा जाता है
यह भी पढ़े: दिवाली से पहले मौसम ने ली करवट, राजधानी में 19.5 तो अंबिकापुर में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
seeing this 4 animals on diwali occation is good for you; वैसे तो हिंदू धर्म में बिल्ली का दिखना बहुत शुभ नहीं समझा जाता है. मगर दीपावली के दिन बिल्ली का दिखना अच्छा माना जाता है. इसे माता लक्ष्मी के आगमन के संकेत के तौर पर देखा जाता है