Upcoming New Royal Enfield Bikes: 8 Powerful Bikes Launching Soon

Upcoming New Royal Enfield Bikes: जल्द लॉन्च हो रही ये नई 8 दमदार बाइक्स, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स भी

Upcoming New Royal Enfield Bikes: 8 Powerful Bikes Launching Soon जल्द लॉन्च हो रही ये नई 8 दमदार बाइक्स, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 20, 2022/10:18 pm IST

Upcoming New Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड लगातार एक के बाद एक धांसू बाइक्स मार्केट में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी क्रूजर बाइक हंटर 350 लॉन्च की है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द 8 नई बाइक्स को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इन सभी बाइक्स की टेस्टिंग भारत में चल रही है। इनको कई जगहों पर स्पॉट किया जा चुका है।

इनमें से 5 अपकमिंग बाइक्स 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा रफ्तार भरेंगी, जो इस समय सिर्फ इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT-650 में मिलते हैं। Bullet 350 को J-प्लेटफॉर्म इंजन बेस्ड करने की तैयारी है। रॉयल एनफील्ड के 121 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी एक लिक्विड-कूल्ड इंजन पर काम कर रही है, जो अन्य दो मॉडलों पर बेस्ड होंगे।

Read more: Dhanteras 2022: त्योहारों पर खरीदना चाहते हैं ‘गोल्ड और डायमंड’? ये टॉप ज्वेलर्स दे रहे हैं शानदार ऑफर्स 

रॉयल एनफील्ड 350 J-प्लेटफॉर्म इंजन
नई बुलेट 350 के स्पाई शॉट्स की पुष्टि हो गई है। जानकारी के मुताबिक नई बुलेट 350 जे-प्लेटफॉर्म इंजन के साथ आएगी। रॉयल एनफील्ड का राइडर मेनिया इवेंट 18-20 नवंबर तक आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में अपडेटेड बुलेट 350 का अनावरण हो सकता है।

लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आएगी हिमालयन
Upcoming New Royal Enfield Bikes: कंपनी अपनी हिमालयन 411 बाइक को और अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक के लिए लिक्विड कूल्ड हिमालयन 450 पर काम कर रही है। इसमें कंपनी ऑफ रोडिंग कैपिसिटी को थोड़ा कम कर सकती है। इसमें USD फोर्क और मोनोशॉक के रूप में बेहतर सस्पेंशन कॉम्पोनेन्ट्री मिलते हैं।

कास्ट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी रॉयल एनफील्ड Continental GT 650
रॉयल एनफील्ड बीएस-6 में सबसे बड़ा अपडेट इसका ट्यूबलेस टायर होगा, जिसका विकल्प वर्तमान में नहीं है। हाल ही में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की टेस्टिंग अलॉय व्हील्स और एक टेल लैंप के साथ देखी गई थी, जिससे पता चलता है कि दोनों मॉडलों को जल्द ही एक हल्का अपडेट मिल सकता है।

Read more: Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी के दिन निकालने होंगे सिर्फ 5 मिनट, नहीं रहेगा अकाल मृत्यु एवं नरक में जाने का डर 

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 फेयरिंग
Upcoming New Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में एक और अपडेट्स देखने को मिल सकता है, जिसे फिलहाल ग्राहकों द्वारा आफ्टर मार्केट कराया जा रहा है। इसे फुल-फेयरिंग मॉडल कहा जा सकता है। यह लुक इसके रेट्रो रेसर वाइब को बढ़ाता है। हालांकि, यह अभी तक एक आधिकारिक एक्सेसरी या आरई का वैरिएंट नहीं है।

रॉयल एनफील्ड 650cc Scrambler
सभी बाइकों में से यह ऐसी बाइक ऐसी है, जिसमें 650cc स्क्रैम्बलर में टू-इन-वन एग्जॉस्ट है, जिसमें स्टब्बी मफलर डिजाइन है, जो RE से पहले किसी भी 650cc मॉडल पर नहीं देखा गया है। यह ऑफ-रोड साइज (संभवतः 19/17-इंच या 19/18-इंच) वायर-स्पोक रिम्स पर चलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें