Dhanteras Shubh Muhurt : आज से शुरू हुआ दीपोत्सव का महापर्व, धनतेरस में शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां
Dhanteras Shubh Muhurt : 10 नवम्बर दिन शुक्रवार से आरंभ होकर दीपोत्सव का महापर्व शुरू होगा। प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि में धनतेरस
Dhanteras Shubh Muhurt
नई दिल्ली : Dhanteras Shubh Muhurt : 10 नवम्बर दिन शुक्रवार से आरंभ होकर दीपोत्सव का महापर्व शुरू होगा। प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि में धनतेरस 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन गृहोपयोगी सामान खरीदने की प्राचीन परम्परा है। ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय कलश के साथ माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ उसी के प्रतीक के रूप में ऐश्वर्य वृद्धि ,सौभाग्य वृद्धि ,धन वृद्धि के लिए बर्तन खरीदने की परम्परा प्रारम्भ हुई। साथ ही आयुर्वेद के प्रवर्तक धन्वन्तरि महाराज के जन्म दिवस के आधार पर भी यह तिथि प्रचलित है।भगवान धन्वन्तरि का जन्म इसी दिन प्रदोष बेला अर्थात प्रदोष काल में हुआ था इसी कारण प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी में ही धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाता है।
धनतेरस पर क्या खरीदें
Dhanteras Shubh Muhurt : धनतेरस (धन्वन्तरी जयन्ती ) के दिन हर्षोल्लास के साथ माता लक्ष्मी का पूजा कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन, सोना, चांदी, रत्न, आभूषण एवं बर्तन आदि की खरीददारी कर घर लाना अति शुभफल दायक होता है। इस कारण ही इस दिन स्थिर लग्न अथवा प्रदोष कालीन स्थिर लग्न में बर्तन आदि सहित कोई भी धातु खरीदना शुभफल दायक होता है। विशेषकर इस मुहूर्त्त में धातु या मिट्टी का कलश अवश्य खरीदना चाहिए ।
कब मनाना सही है धनतेरस
इस वर्ष त्रयोदशी तिथि का मान 10 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को दिन में 11:47 बजे से आरम्भ होगा जो 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को दिन में 1:13 तक व्याप्त रहेगा । वैसे तो धनतेरस 11 नवंबर को भी मनाया जा सकता है परंतु शनिवार के दिन धातु के बर्तन अथवा लोहे के बर्तन की खरीदारी शुभ दायक नहीं होती है। इस कारण से गृहोपयोगी सामान तथा बर्तन आदि की खरीदारी प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न में खरीदना श्रेयस्कर होगा। त्रयोदशी तिथि का आरंभ दिन में 11:47 से आरंभ होने के कारण एवं सायं काल प्रदोष काल में त्रयोदशी विद्यमान होने से धनतेरस और धन्वंतरि जयंती 10 नवम्बर के दिन स्थिर लग्न एवं शुभ चौघड़िया जैसे शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी शुभ फल प्रदायक होगी ।
धन तेरस पर धन त्रयोदशी तिथि में स्थिर लग्न
Dhanteras Shubh Muhurt : (1)- 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न कुम्भ दिन में 12:49 से 2:20 बजे तक एवं शुभ चौघड़िया।
(2)- 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न वृष 5:26 से 7:23 बजे तक ।
(3)- 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न सिंह रात में 11:55 से 2:08 बजे तक ।
खरीदारी के लिए 10 नवंबर को शुभ चौघड़िया समय
(1) दिन में 12:00 से 01:25 बजे तक शुभ
(2) सायं में 04:09 से 05:29 बजे तक चर
(3) रात में 08:45 से 10:23 बजे तक लाभ
(4) रात में 12:00 से 01:40 बजे तक शुभ
(5) रात में 01:40 से 03:18 बजे तक अमृत
(6) भोर में 04:56 से 06:33 बजे तक चर
यह भी पढ़ें : आज इन राशि के जातकों पर छप्पर फाड़कर होगी धन की वर्षा, धनवंतरी देव की बरसेगी विशेष कृपा
धनतेरस खरीदारी स्थिर लग्न में अति शुभफल दायक
Dhanteras Shubh Muhurt : इस प्रकार त्रयोदशी तिथि में स्थिर लग्न और शुभ चौघड़ियां वस्तुओं की खरीदारी और माता लक्ष्मी का पूजन शुभफल दायी होता है | इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन एवं खरीदारी स्थिर लग्न में अति शुभफल दायक होती है। 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को पूजन किया जा सकता है परंतु वस्तुओं की खरीदारी विशेष कर धातु के बर्तनों की खरीदारी करना उचित नहीं होता है इसलिए शुक्रवार को ही खरीदारी कर लिया जाए तो श्रेष्ठ फल प्रदायक होगा।

Facebook



