Diwali 2024 Shopping: दीपावली पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
दीपावली पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, Diwali 2024 Shopping: Buying cowrie shells and brooms will bring blessings of Goddess Lakshmi
Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes | Happy Diwali Whatsapp Status | Best Diwali Wishes in Hindi
नई दिल्लीः Diwali 2024 Shopping दीपावली का त्योहार आने में अब महज कुछ दिन का ही समय बचा है। अक्टूबर महीने की आखिरी तारीख यानी 31 अक्टूबर को दीवाली का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए अब तैयारियां भी शुरू हो गई है। धनतेरस और दिवाली दोनों ही दिन खरीदारी के लिए अति शुभ होते हैं। मान्यता है इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और धन-दौलत में बढ़ोत्तरी होती है। आप भी धनतेरस और लक्ष्मी पूजा के दिन शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऑप्शंस बताने वाले हैं, जिन्हें आपको इस दिन जरूर खरीदना चाहिए।
सोने और चांदी के गहने
Diwali 2024 Shopping धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर अपने लिए कोई ज्वैलरी लेने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर दिन शायद ही कोई हो। दिवाली पर अपनों को गिफ्ट करने के लिए भी आप कोई ज्वैलरी खरीद सकते हैं। कई लोग इस दिन सोने-चांदी के सिक्के और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां भी खरीदते हैं। ये भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
दिवाली यानी सफाई और सफाई मतलब झाड़ू
दिवाली पर साफ-सफाई का कितना महत्व है इसका अंदाजा तो आप महीने भर पहले शुरू हुई साफ-सफाई से लगा सकते हैं। कहते हैं दिन मां लक्ष्मी आपके आंगन में पधारती हैं और मां लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं। इसलिए दिवाली पर हर कोई अपने घर की डीप क्लीनिंग में लग जाता है। धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी कहीं न कहीं इसी बात का प्रतीक है। इसलिए कुछ और चीज भले ही ना ला पा रहे हों, कम से कम एक झाड़ू तो इस दिन जरूर ही ले आएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन झाड़ू खरीदने से घर की गरीबी और दुख-दरिद्रता का नाश होता है।
जरूर खरीदें गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र
दिवाली पर गोमती चक्र खरीदना शुभ होता है। गोमती चक्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। दिवाली वाले दिन इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें। इससे बरकत रहती हैं। दिवाली या धनतेरस के दिन महालक्ष्मी यंत्र घर लाना चाहिए। मान्यता है ये यंत्र जिस घर में होता है वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।
मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है कौड़ियां
कौड़ियां मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है, क्योंकि इसकी उत्पत्ति भी मां लक्ष्मी के समान समुद्र से हुई है। दिवाली पर 7 कौड़िया खरीदकर लाएं और फिर इन्हें हल्दी में रंगकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर तिजोरी में रख दें। कौड़ी में धन आकर्षित करने की शक्ति होती है।

Facebook



