iPhone 15 Launching: आज iPhone15 सीरीज की होने जा रही है लॉन्चिंग, फीचर्स जानकर ही उड़ जायेंगे आपके होश, जानें क्या होगी कीमत
iPhone 15 Launching
मुंबई: एप्पल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। iPhone 14 के बाद से ही आईफोन यूजर्स को iPhone 15 Series का बेसब्री से इंतजार था। तो आज उनका यह इंतज़ार ख़त्म हो रहा। (iPhone 15 Launching) एप्पल अपने 15 सीरीज की लॉन्चिंग करने जा रही है। हालांकि इसके स्पेशिफिकेशन और फीचर्स पहले ही लीक हो गए थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Features and Specifications
iPhone 15 फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 2532 × 1170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। वहीं, iPhone 15 Plus में यहां 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2778 x 1284 रिजॉल्यूशन बताया जा रहा है।
Camera Resolution
Phone 15 और iPhone 15 Plus में ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP सोनी सेंसर देखने को मिल सकता है। यह आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का लेंस था। इस लिहाज से आईफोन 15 कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड साथ ला रहा है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड सेंसर भी होगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Price In India
गैजेट्स स्पेशलिस्ट की माने तो आईफ़ोने 15 सीरीज फोन की शुरूआती कीमत भारत में करीब 75 हजार तक हो सकते है। हालांकि अलग-अलग मॉडल्स और उनके फीचर्स पर भी कीमत डिपेंड करती हारती है।

Facebook



