Realme GT 7 Features: Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च डेट तय, 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे दमदार फीचर्स

Realme GT 7 Features: Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च डेट तय, 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे दमदार फीचर्स

Realme GT 7 Features: Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च डेट तय, 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे दमदार फीचर्स

(Realme GT 7 Features, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 18, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: May 18, 2025 9:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लॉन्च डेट - 27 मई को Realme GT 7 Series का ग्लोबल लॉन्च होगा।
  • बैटरी - मिलेगा 7000mAh का बड़ा बैटरी पैक।
  • कूलिंग डिजाइन - दुनिया का पहला Graphene Cover IceSense टेक्नोलॉजी वाला फोन।

Realme GT 7 Features: Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 7 को 27 मई को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में दो मॉडल्स – Realme GT 7 और Realme GT 7T पेश किए जाएंगे। लॉन्च के साथ ही इन फोन्स की बिक्री भारत में भी की जाएगी।

पावरफुल बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग

Realme ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि GT 7 सीरीज के स्मार्टफोन में 7000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन केवल 15 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज हो जाएगा। इतना ही नहीं, यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, यानी अन्य डिवाइस को भी इससे चार्ज किया जा सकेगा।

Graphene IceSense टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिजाइन

Amazon India पर इस सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड पेज लाइव हो चुका है। यहां बताया गया है कि Realme GT 7 सीरीज में दुनिया का पहला Graphene Cover IceSense कूलिंग डिजाइन दिया गया है, जो बेहतर हीट मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा। यह फोन स्लिम और लाइटवेट होगा।

 ⁠

कैमरा और लुक में नयापन

डिजाइन को लेकर भी रियलमी ने कई खुलासे किए हैं। GT 7T मॉडल में फ्लैट फ्रेम और स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश शामिल होंगे।
कलर ऑप्शन भी होंगे खास
कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन येलो लेदर टेक्सचर में उपलब्ध होगा, जिस पर दो ब्लैक स्ट्राइप्स होंगी। इसके अलावा, यह हैंडसेट ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में भी लॉन्च होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।