Apple iPhone 15 में आया बड़े पैमाने पर बदलाव, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल…

Apple iPhone 15 details एपल की अपकमिंग iPhone 15 Series से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। सबसे तेज वायर्ड चार्ज सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Apple iPhone 15 में आया बड़े पैमाने पर बदलाव, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल…

Apple iPhone 15 details leaked before launch

Modified Date: May 31, 2023 / 11:45 am IST
Published Date: May 31, 2023 11:45 am IST

Apple iPhone 15 details : iPhone 14 Series के लॉन्च होने के बाद से एपल की अपकमिंग iPhone 15 Series से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। बता दें कि एपल की अगली फ्लैगशिप सीरीज कैमरा और डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस साल लॉन्च होने वाली आईफोन 15 सीरीज में थर्ड पार्टी चार्जर के जरिए फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगी। केवल इतना ही नहीं, यूजर्स को आईफोन 15 प्रो मॉडल्स के साथ सबसे तेज वायर्ड चार्ज सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Read more: Ahilyabai Holkar Jayanti 2023: भारतीय संस्कृति और मूर्तिमान वीरता की प्रतीक महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती, जानें कैसे बनी ‘द फिलॉसोफर क्वीन’ 

आईफोन 15 प्रो वेरिएंट्स

आईफोन 15 मॉडल्स को 20 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ लाया जाएगा तो वहीं आईफोन 15 प्रो वेरिएंट्स को 27 वॉट तक की चार्जिंग स्पीड के साथ उतारा जाएगा। इस बात की जानकारी TomsGuide की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। देखा जाए तो इतनी चार्जिंग स्पीड भी एंड्रॉयड फोन्स की तुलना काफी कम है लेकिन एक बात अच्छी है कि प्रो मॉडल्स कम से कम थोड़ी तेज फास्ट चार्जिंग स्पीड ऑफर करेंगे। बता दें कि ये जानकारी लीक पर आधारित है, अभी कंपनी ने इस बात की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

 ⁠

Read more: छत्तीसगढ़: सरपंच और पंच पदों के लिए उपचुनाव के तारीखों का ऐलान, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू 

प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स में मिलती है इतनी फास्ट चार्ज स्पीड

Apple iPhone 15 details : प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की बात करकें तो ग्राहकों को 65 वॉट, 80 वॉट यहां तक की 120 वॉट तक की फास्ट चार्ज स्पीड मिलती है जिससे कि फोन तेजी से चार्ज हो जाता है। तेज फास्ट चार्ज स्पीड की मदद से फोन बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाता है जिससे कि समय की बचत होती है वह भी तब जब आपको कहीं बाहर जाना हो और आपका फोन चार्ज ना हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में