Fire Boltt Gladiator Plus: अगर आप भी 4 हजार रुपये तक के बजट में एक नई वॉच तलाश रहे हैं तो इस प्राइस रेंज में वियरेबल ब्रैंड Fire Boltt ने भारतीय बाजार में एक नई वॉच Fire Boltt Gladiator Plus को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की एक खास बात यह है कि इस वॉच का डिजाइन आपको बिल्कुल Apple Watch की याद दिलाएगा तो चलिए जानते हैं कि इस वॉच की कीमत कितनी है और कौन-कौन से फीचर्स से पैक्ड है ये स्मार्टवॉच।
Fire Boltt Gladiator Plus की कीमत
फायर बोल्ट की इस लेटेस्ट वॉच के सिलिकॉन और नॉयलोन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 2999 रुपये तय की है तो वहीं, मेटल स्ट्रैप के साथ आने वाले वेरिएंट का दाम 3499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को आप लोग कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।
Fire Boltt Gladiator Plus के फीचर्स
1.96 इंच स्क्रीन के साथ उतारी गई इस वॉच में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा।
ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आने वाली इस वॉच में आप लोगों को सिंक कॉल हिस्ट्री, क्विक डायल पैड और वॉच के जरिए ही कॉल मिलाने की सुविधा मिलेगी।
इनबिल्ट माइक और स्पीकर के अलावा इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया है।
नेविगेट करने के लिए वॉच के साइड में क्राउन बटन भी मौजूद है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल, महिलाओं की सेहत को ट्रैक करने के लिए भी एक खास फीचर इस वॉच में मौजूद है।
स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल के अलावा बोरियत को दूर भगाने के लिए इनबिल्ट गेम्स दी गई हैं।
कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहकों को क्लासिक मोड में 7 दिनों से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलेगी तो वहीं स्टैंडबाय मोड में ये वॉच 20 दिनों तक आप लोगों को साथ निभाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें