Maihar Food Poisoning: सावधान..! अब दूध और संबंधित प्रोडक्ट्स से हो रही फूड पॉइजनिंग, एमपी के इस जिले से आया हैरान कर देने वाला मामला

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के पोड़ी खुर्द गांव में रहने वाले साहू परिवार के सात लोग एक साथ अचानक बीमार पड़ गए।

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 11:13 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 11:15 PM IST

Maihar Food Poisoning

HIGHLIGHTS
  • साहू परिवार के 7 लोग अचानक बीमार पड़े
  • गाय के दूध से बनी तेली खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
  • उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायत

Maihar Food Poisoning: मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के पोड़ी खुर्द गांव में रहने वाले साहू परिवार के सात लोग एक साथ अचानक बीमार पड़ गए। गंभीर हालत में सभी को उपचार के लिए सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद अब सभी की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

साहू परिवार के 7 लोग अचानक बीमार पड़े

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने घर में पाली गई गाय के दूध से बनी तेली का सेवन किया था। बताया गया कि गाय अचानक बीमार हो गई थी और उसने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात बछड़े की मौत हो गई। इसके बाद गाय के बच्चों को जन्म देने के बाद निकलने वाले शुरुआती दूध से तेली बनाई गई, जिसे पूरे परिवार ने खाया।

गाय के दूध से बनी तेली खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

Maihar Food Poisoning:  तेली खाने के कुछ घंटों बाद एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायत के बाद परिजन घबरा गए और सभी को आनन-फानन में पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को सतना रेफर कर दिया।

उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायत

Maihar Food Poisoning:  रेफर किए जाने के बाद सभी मरीज सतना के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया। भर्ती किए गए लोगों में रामबहोर साहू, रमेश साहू, विनोद साहू, बैजनाथ साहू, अच्छिता साहू और हिताछी साहू शामिल हैं। निजी अस्पताल के संचालक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि साहू परिवार के सभी सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार होकर गंभीर अवस्था में अस्पताल लाए गए थे। समय पर इलाज मिलने से सभी की जान बच गई और फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Shivpuri News: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने खुद के शरीर का कांटा ये अंग, आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती 

Keshkal Rape News: केशकाल में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, बच्ची के साथ राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी