Foldable iPhone: iPhone लवर्स के लिए गुड न्यूज.. सैमसंग को टक्कर देने जल्द आने वाला है फोल्डेबल आईफोन! दो प्रोटोटाइप पर हो रहा काम |Foldable iPhone

Foldable iPhone: iPhone लवर्स के लिए गुड न्यूज.. सैमसंग को टक्कर देने जल्द आने वाला है फोल्डेबल आईफोन! दो प्रोटोटाइप पर हो रहा काम

Foldable iPhone: iPhone लवर्स के लिए गुड न्यूज..  सैमसंग को टक्कर देने जल्द आने वाला है फोल्डेबल आईफोन! दो प्रोटोटाइप पर हो रहा काम

Edited By :   Modified Date:  February 10, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : February 10, 2024/3:20 pm IST

Foldable iPhone: iPhone 14 और iPhone 15 की लॉन्चिंग के बाद यूजर्स से खास रिव्यू नहीं मिलने परएप्पल अब अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। जानकारी मिली है, कि कंपनी फोल्डेबल आईफोन का प्रोटोटाइप तैयार करने वाली है। कहा जा रहा है कि एप्पल का ये अपकमिंग फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 5 को टक्कर देगा।

Read More: Smartphone under Rs 10 Thousand: दस हजार से कम रुपये में मिलेगा 24GB रैम का मजा! लॉन्च हुए ये दो दमदार स्मार्टफोन

दो प्रोटोटाइप पर हो रहा काम

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है, कि एप्पल कम से कम दो क्लैमशेल-स्टाइल वाले फोल्डेबल iPhone मॉडल्स के प्रोटोटाइप बना रहा है। बता दें कि सैमसंग के Galaxy Z Flip डिवाइस में भी इसी तरह का डिस्प्ले मिलता है जो होरिजेंटली फोल्ड होता है। ऐसा माना जा रहा है, कि फोल्डेबल डिवाइसेज अभी अर्ली डेवलपमेंट स्टेज में हैं। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनी के 2024 या 2025 के मास प्रोडक्शन प्लान में नहीं हैं।

कैसा होगा फोल्डेबल आईफोन

बता दें कि एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में डिवाइस के बाहर डिस्प्ले होगा। ये डिस्प्ले तब दिखाई देगा,जब डिवाइस को बंद किया जाएगा। इंजीनियरों को डिजाइन के साथ संघर्ष करना पड़ा क्योंकि यह आसानी से टूट सकता है। इसके अलावा कंपनी के इंजीनियर एक ऐसा फोल्डेबल विकसित करना चाहते हैं जो मौजूदा iPhone मॉडल जितना पतला हो। हालांकि, बैटरी का आकार और डिस्प्ले एलीमेंट डिवाइस की मोटाई बढ़ा देते हैं।

Read More: iPhone 14 Plus Bumper Discount: तुरंत लपक लो ऑफर.. इस सेल में आईफोन 14 Plus पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, केवल कल तक ही उठा सकेंगे लाभ

फोल्डेबल आईपैड पर भी चल रहा काम

ये भी जानकारी मिली है, कि कंपनी एक फोल्डेबल आईपैड को भी ला सकती है। इसमें 8-इंच डिस्प्ले मिल सकता है और इसका आकार आईपैड मिनी के समान हो सकता है। हालांकि, Apple की ओर से फोल्डेबल iPhone या iPad को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे