Mobile Number Suspended: क्या आपका भी मोबाइल नंबर हो गया है सस्पेंड..? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Mobile Number Suspended: क्या आपका भी मोबाइल नंबर हो गया है सस्पेंड..? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह Mobile Number Suspended Reason
Mobile Number Suspended
Mobile Number Suspended: सरकार ने हाल ही में बड़ा एक्शन लेते हुए 70 लाख मोबाइल नंबर को सस्पेंड कर दिया है। इसका मतलब है कि इन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगर आपके या आपके परिजनों के साथ भी ऐसा हुआ है तो इसके पीछे की वजह जरूर जान लें। इस मामले को लेकर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट के समय में डिजिटल पेमेंट को लेकर हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ऐसा किया गया है।
Read More: Online Payment New Rule: ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ेगी मुश्किलें, 2 हजार से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने के लिए करना होगा इतने घंटे का इंतजार
किस वजह से सस्पेंड हुआ मोबाइल नंबर
मिली जानकारी के अनुसार, सस्पेंड किए गए ये वे मोबाइल नंबर थे जो किसी तरह के संदिग्ध लेन-देन से जुड़े थे। डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। एक बैठक में वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने बैंकों को उनकी प्रक्रियाओं और प्रणालियों को पहले से मजबूत बनाने को कहा गया है। आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) धोखाधड़ी के संबंध में जोशी ने कहा कि राज्यों को इस मुद्दे पर गौर करने और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इतना ही नहीं व्यापारियों के KYC मानकीकरण के संबंध में भी चर्चा की गई है।
Read More: Railway Medical Facility: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… अब सफर के दौरान स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती और जरूरत की दवाएं, जानिए कैसे
साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता की जरूरत
वित्तीय सेवा सचिव ने कहा कि भोले-भाले ग्राहकों को ठगे जाने से बचाने के लिए समाज में साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। बता दें कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साइबर धोखाधड़ी को लेकर समाज को जागरुक करने की बात पर जोर दिया था।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



