Realme Narzo 60X 5G: लॉन्च हुआ रियलमी का सुपर स्मार्ट फ़ोन,

Realme Narzo 60X 5G: लॉन्च हुआ रियलमी का सुपर स्मार्ट फ़ोन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, यहां देखें फीचर्स समेत पूरी जानकारी

Edited By :   Modified Date:  September 16, 2023 / 06:53 PM IST, Published Date : September 16, 2023/6:53 pm IST

Realme Narzo 60X 5G:  मोबाइल फोन लांच हो गया है और इसकी सेल भी शनिवार 16 सितंबर से शुरू कर दी गई है बता दें कि Amazon से खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते चलें इस फोन की कीमत और रियलमी नार्जो 60एक्स 5जी के साथ मिलने वाले अमेजन ऑफर्स के बारें में।

Realme Narzo 60X 5G:बेहतर स्मार्ट फोन और मिड रेंज बादशाह कहे जानी वाली कंपनी रियलमी ने मार्केट में अपना सुपर स्मार्ट फोन उतार दिया है। इस फोन को कंपनी ने आम लोगों के लिए लॉन्च किया है जो आम लोगों को खास बनाएगा अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्ट फोन में में 34 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपेसटे के साथ दमदार बैटरी दी गई है जो आराम से दो दिन चल जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Khandwa News: खंडवा में भारी बारिश से मची तबाही, नर्मदा नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, अलर्ट जारी 

Realme Narzo 60X 5G: इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स कंपनी ने लॉन्च किए हैं पहला है 4GB/128GB जो आपको 13000 में और दूसरा 6GB/128GB जो 15,000 में लोगों के लिए उपलब्ध होगा।फोन की बिक्री दोपहर 9 बजे से रियलमी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2023: जडेजा के प्रदर्शन पर इस खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कहा ऐसे खिलाड़ी को तो…. जानें पूरा मामला

डिस्प्ले

680 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.73 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। तो वहीं इसमें चिपसेट स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी नार्जो 60एक्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6111 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Baramulla Encounter: बारामुला में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, बड़ी साजिश की फिराक में थे आतंकी 

 

कैमरा सेटअप

Realme Narzo 60X 5G: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है।