अब TATA भारत में बनाएगा iphone 15, प्लांट खरीदने में जुटी कंपनी, कीमत भी होंगे काफी कम
अब TATA भारत में बनाएगा iphone 15, प्लांट खरीदने में जुटी कंपनी, कीमत भी होंगे काफी कम! Tata iPhone Production Plant
Scratch Resistance iPhone coming soon
नई दिल्ली। Tata iPhone Production Plant देश के आईफोन लवर के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि जल्द ही भारत के टाटा कंपनी आईफोन बनाना शुरू कर सकती है। जिसके बाद इसकी कीमत भी काफी सस्ता हो सकता है। विस्ट्रॉन का आईफोन प्लांट बेंगलुरु में है। टेकओवर पूरा होने के बाद ऐपल प्रॉडक्ट्स के लिए यह देश की पहली घरेलू प्रॉडक्शन लाइन होगी। यह बात बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने पहले ही प्लांट में ऑर्गेनाइजशनल बदलाव करने शुरू कर दिए हैं।
Tata iPhone Production Plant आपको बता दें कि भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा ने जो जल्द ही भारत में आईफोन तैयार करने के लिए नया प्रोडक्शन प्लांट खरीदने जा रहा है। इस प्रोडक्शन प्लांट के मिल जाने के बाद आईफोन भारत में ही तैयार की जाएंगे और इस वजह से इनकी इंपोर्ट ड्यूटी कम हो जाएगी और भारतीय ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए काफी कम रकम चुकानी पड़ेगी।
प्लांट में टाटा ग्रुप कर सकता है iPhone 15 का प्रॉडक्शन
कयास लगाए जा रहे हैं कि टेकओवर के बाद टाटा ग्रुप इस प्लांट में iPhone 15 बनाना शुरू कर सकता है। मौजूदा समय में विस्ट्रॉन के इंडियन प्लांट में iPhone 12 और iPhone 14 का प्रॉडक्शन हो रहा है। प्रॉडक्शन का यह काम प्लांट की 8 लाइन में होता है। बेंगलुरु प्लांट, टाटा ग्रुप के पास जाने के बाद विस्ट्रॉन पूरी तरह से भारतीय बाजार से बाहर हो जाएगी, क्योंकि भारत में यह ऐपल प्रॉडक्ट्स बनाने वाला कंपनी का इकलौता प्लांट है।

Facebook



