Youtube के विज्ञापन बंद करने के 3 आसान तरीके, इस सेटिंग से फिर नजर नहीं आएगा वीडियों के बीच में अनचाहा एडवर्टाइजमेंट

अगर आपकी पढ़ाई या काम Youtube पर ज्यादा निर्भर है, तो ऐसे में आप Subscription ले सकते हैं।

Youtube के विज्ञापन बंद करने के 3 आसान तरीके, इस सेटिंग से फिर नजर नहीं आएगा वीडियों के बीच में अनचाहा एडवर्टाइजमेंट

Youtube ad block easy solution

Modified Date: May 4, 2023 / 10:25 am IST
Published Date: May 4, 2023 10:25 am IST

Youtube ad block easy solution: हम सभी you tube पर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई न कोई वीडियो देखा करते हैं। इस ऐप्लिकेशन पर आपको रेसिपी, खबरें और इंटरटेनमेंट से जुड़ी वीडियोज मिल जाती हैं। यही वजह है कि आज दुनिया भर के ज्यादातर देशों में You Tube इंटरटेनमेंटट का अहम साधन माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से ads के कारण लोगों को वीडियो देखने में बहुत परेशानी होती है। इन एड्स के जरिए ही वीडियो बनाने वालों को पैसा मिलता है। आज हम आपको कई ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से बिना विज्ञापन के You tube पर वीडियो देखे जाते हैं। तो आइए जानते हैं उन 3 तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आपके यूट्यूब में बेमतलब के विज्ञापन नहीं आएंगे।

टोटल लॉकडाउन का आदेश! आठ जिलों में स्कूल-कॉलेज, बाजार सब बंद, कोरोना संक्रमण के बीच लिया गया बड़ा फैसला

ad blocker use: एड ब्लॉकर की ले मदद

Youtube ad block easy solution: Google Play Store पर आपको ऐसे एड्स ब्लॉकर ऐप्स मिल जाएंगे, जिन्हें इंस्टॉल करने से youtube ads से छुटकारा मिल सकता है। FAB Adblocker Browser app को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह केवल वीडियो ही नहीं बल्कि वेबसाइट पर से भी फालतू ads हटा देता है। जिससे आप आसानी से आर्टिकल, कहानियां या वीडियो का लुफ्त उठा पाएंगे।

 ⁠

रायपुर : आज 25 गाड़ियों का ठहराव उरकुरा में, मेमू, लोकल समेत 20 से ज्यादा गाड़िया रद्द, यहाँ देखें पूरी फेहरिस्त

Download Ad videos: डाउनलोड करके देखें वीडियो

Youtube ad block easy solution: अगर आप यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन देखते हैं उसमें ads नहीं आते हैं। ऐसा करने के लिए आपको app के अंदर वीडियो डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप नेट ऑफ करने अपने फेवरेट वीडियोज को बड़ी ही आसानी के साथ देख सकते हैं। हालांकि इसमें काफी डेटा खर्च हो जाता है। अगर आप वीडियो देखने के लिए लैपटॉप या PC का इस्तेमाल करते हैं। वो बिना कोई प्रीमियम खरीदे भी आप इन ads को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप केवल क्रोम के लिए भी एडब्लॉकर एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं। एडब्लॉकर को क्रोम से जोड़ने के बाद आप बिना किसी विज्ञापन ही youtube पर वीडियोज का आनंद ले सकते हैं।

Take subscription: ले ले यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन

Youtube ad block easy solution: अगर आपकी पढ़ाई या काम Youtube पर ज्यादा निर्भर है, तो ऐसे में आप Subscription ले सकते हैं। 1 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 139 रुपये खर्च करने होंगे। Subscription लेना सबसे ज्यादा सेफ ऑप्शन होता है।

तो ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आपके यूट्यूब के Ads से छुटकारा मिल जाएगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown