Akhil Mishra Dies: शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, 3 idiots में आमिर खान के साथ काम कर चुके एक्टर की बिल्डिंग से गिरकर मौत
शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, 3 idiots में आमिर खान के साथ काम कर चुके एक्टर की बिल्डिंग से गिरकर मौत! Akhil Mishra Dies
मुंबई: Akhil Mishra Dies बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल 3 idiots फिल्म में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाने वाले अखिल मिश्रा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत बिल्डिंग से गिरने के चलते हुई है। उनकी उम्र 58 साल थी। बता दें कि अखिल एक दमदार एक्टर थे और उन्होंने अपनी कई फिल्मों में दमदार अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया।
Akhil Mishra Dies मिली जानकारी के अनुसार एक्टर अखिल मिश्रा बालकनी के पास काम कर रहे थे, जब वह ऊंची इमारत से गिर गए। बताया गया कि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अखिल के निधन की खबर सुनकर पत्नी सुजैन सदमे में है।
अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन ने कहा कि, ‘मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया।’ बता दें कि एक्टर ने उतरन, भंवर, उड़ान, सीआईडी, भारत एक खोज जैसे शोज में काम किया था। अखिल मिश्रा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने डन, वेल डन अब्बा, हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी में काम किया था।
अखिल मिश्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट से शादी किया था। सुजैन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, कसौटी जिंदगी की जैसे टीवी शो में काम किया है। सुजैन बर्नर्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पति अखिल मिश्रा ने उन्हें हिंदी सीखने में काफी मदद किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि, “मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदार विदेशी थे, जिसमें सही उच्चारण की आवश्यकता थी।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



