Miss Universe Buenos Aires 2024: 60 साल की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने रच दिया इतिहास, अपने नाम किया मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब | Miss Universe Buenos Aires 2024

Miss Universe Buenos Aires 2024: 60 साल की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने रच दिया इतिहास, अपने नाम किया मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब

Miss Universe Buenos Aires 2024: एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब अपने नाम किया है।

Edited By :   Modified Date:  April 27, 2024 / 09:52 AM IST, Published Date : April 27, 2024/9:52 am IST

नई दिल्ली : Miss Universe Buenos Aires 2024: 60 वर्षीय एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने इतिहास रच दिया है। एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब अपने नाम किया है। एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत की राजधानी ला प्लाटा की एक वकील और पत्रकार हैं। उम्र और सुंदरता के बारे में रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए उनकी जीत ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है। एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, रोड्रिग्ज की जीत एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि वह इस तरह की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली अपनी उम्र की पहली महिला बन गई हैं। उनकी मनमोहक मुस्कान और शालीन व्यवहार ने जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें : Sandeshkhali Case: ‘TMC को आतंकी संगठन घोषित किया जाए और ममता बनर्जी को गिरफ्तार’, संदेशखाली में हथियार मिलने पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान 

मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार

Miss Universe Buenos Aires 2024:  एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, इस जीत के साथ रोड्रिग्ज मई 2024 में होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के राष्ट्रीय चयन में ब्यूनस आयर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। वह मिस यूनिवर्स वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने के लिए गर्व से अर्जेंटीना का झंडा ले जाएंगी, जो 28 सितंबर, 2024 को मेक्सिको में होने वाला है।

यह भी पढ़ें : Fire in Hotel: भीषण अग्निकांड! होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल, मची अफरातफरी… 

Miss Universe Buenos Aires 2024:  रोड्रिग्ज की यात्रा सुंदरता के पारंपरिक मानकों को चुनौती देती है और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देती है। उनकी कामयाबी यह दर्शाती है कि आत्मविश्वास, एलिगेंस और आकर्षण उम्र की बाधाओं को पार करता है। गौरतलब है कि पहले इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं, लेकिन सितंबर 2023 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की आयु सीमा को हटा दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp