Aashram 4 Release Date: इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज ‘आश्रम 4’! भोपा स्वामी ने खुद किया खुलासा
Aashram 4 Release Date: इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज 'आश्रम 4'! भोपा स्वामी ने खुद किया खुलासा kab Release hogi Aashram 4
kab Release hogi Aashram 4
Aashram 4 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता बाबी देओल का वेब सीरीज ‘आश्रम’ के चौथे सीजन का सभी को बेसर्बी से इंतजार है। तीनों सीजन को खूब पसंद किया गया था। ‘आश्रम 4’ का टीजर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है। ऐसे में फैंस काफी उत्साहित हो गए और उन्हें लगा कि अब शो का अगला सीजन जल्द देखने को मिलेगा। लेकिन, मेकर्स ने आज तक इसकी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। इस सीरीज को लेकर काफी समय से रिलीज डेट को लेकर चर्चा की जा रही है। इसी बीच भोपा स्वामी यानी चंदन रॉय संयाल ने चौथे सीजन की रिलीज को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
Read More: Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी? हल्दी-कॉकटेल की तस्वीरों में ऐसे दिखे बॉलीवुड सितारे…
इसी साल रिलीज हो सकता है ‘आश्रम 4’
एक इंटरव्यू में भोपा स्वामी यानि चंदन ने ‘आश्रम 4’ की रिलीज डेट पर बड़ा हिंट देते हुए कहा, कि सीरीज इस साल रिलीज हो सकता है। चंदन ने आगे कहा, कि ‘चौथे सीजन के सिर्फ कुछ ही हिससे की शूटिंग बची रह गई है। ऐसे में इसे इसी साल रिलीज किया जा सकता है।’ रिपोर्ट्स की मानें तो आश्रम को दिसंबर में रिलीज करने की बात सामने आई है। अब चंदन की बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि दिसंबर में ही रिलीज कर दिया जाए।

Facebook



