Shah Rukh-Abhishek Reunite: बड़े पर्दें पर वापसी करेंगे अभिषेक बच्चन, किंग खान की इस फिल्म में निभा सकते हैं विलन का किरदार
Shah Rukh-Abhishek Reunite: बॉलीवुड के महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन लंबे समय से बड़े पर्दें से दूर है, लेकिन उनकी ये दुरी अब ज्यादा दिनों की
Shah Rukh-Abhishek Reunite
मुंबई : Shah Rukh-Abhishek Reunite: बॉलीवुड के महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन लंबे समय से बड़े पर्दें से दूर है, लेकिन उनकी ये दुरी अब ज्यादा दिनों की नहीं रह गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि खबर आ रही है कि, अभिषेक बच्चन जल्द ही बड़े पर्दें पर वापसी कर सकते हैं। खबर आ रही है कि,बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन लगभग एक दशक बाद फिर से साथ नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो अभिषेक, शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ (अस्थायी शीर्षक) में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म कुछ खास पेश करेगी – एक ऐसा विरोधी किरदार, जिसे अभिषेक ने पहले कभी नहीं निभाया है।
इस दिन शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Shah Rukh-Abhishek Reunite: सूत्रों के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट में पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए गए हैं। प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और अक्टूबर के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। ‘किंग’ शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और सुजॉय घोष को फिर से एक साथ लाएगी। ‘किंग’ के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह खबर सुनकर अभिषेक और शाहरुख खान के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
View this post on Instagram

Facebook



