ACP Pradyuman Death Latest News: नहीं रहे एसीपी प्रद्युम्न…बम धमाके में गई जान! सोनी टीवी ने एक्स अकाउंट पर दी श्रद्धांजलि
ACP Pradyuman Death Latest News: नहीं रहे एसीपी प्रद्युम्न...बम धमाके में गई जान! सोनी टीवी ने एक्स अकाउंट पर दी श्रद्धांजलि
ACP Pradyuman Death Latest News: नहीं रहे एसीपी प्रद्युम्न...बम धमाके में गई जान! Image Source: Sony TV
- शिवाजी साटम उर्फ एसीपी प्रद्युम्न की शो में बम धमाके में हुई मौत
- सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि – “एक युग का अंत
- फैंस में नाराजगी और भावुक प्रतिक्रियाएं, 'CID बंद करो' तक की मांग
मुंबई: ACP Pradyuman Death Latest News दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाल शो ‘सीआईडी’ एक बार फिर टीवी पर लौट आया है। इस शो के फिर से शुरू होते ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में एक बार फिर एसीपी प्रद्युम्न, दया और अभिजीत का दमदार अभिनय देखने को मिला है। लेकिन अब शो के दर्शकों के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल शो के मुख्य किरदार एसीपी प्रद्युम्न का किरदार शिवाजी साटम की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी खुद सोनी टीवी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। बता दें कि इस ‘सीआईडी’ की शुरुआत 1998 में हुई थी।
ACP Pradyuman Death Latest News दरअसल शनिवार को सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें एसीपी प्रद्युम्न की एक तस्वीर शेयर की थी। उस पर लिखा था, ‘एक युग का अंत, एसीपी प्रद्युम्न (1998-2025) रेस्ट इन पीस एसीपी।’ इसके अलावा पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एसीपी प्रद्युम्न की प्यारी याद में, एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।’ अब इस पोस्ट पर नेटिजंस की शानदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Read More: Gwalior Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दंपति की मौत
‘सीआईडी’ के हालिया एपिसोड में एक विलेन की एंट्री होती है, जिसका नाम बारबोसा (तिग्मांशु धूलिया) है, जिसे टीम द्वारा पकड़ने की कोशिश का जाती है। फिर बारबोसा एसीपी प्रद्युम्न को अपने जाल में फंसाता है और एक विस्फोट में उसे मार देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए कहा जा रहा है कि शिवाजी साटम अब ‘सीआईडी’ छोड़ना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें शो में मार दिया गया है।
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि यह क्या है? क्या उन्हें इस पोस्ट की जरूरत है, जिस किरदार को उन्होंने बचपन से पसंद किया, उनके साथ ऐसा किया जा रहा है। इसे स्वीकार करने से मना करते हुए लिखा कि इस पोस्ट ने उनका दिल तोड़ दिया। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ एसीपी प्रद्युम्न का ही अंत नहीं है, बल्कि ‘सीआईडी’ का अंत है। इसके अलावा अन्य यूजर ने भी शो के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘सीआईडी’ बंद कर दो।
In the loving memory of ACP Pradyuman… A loss that will never be forgotten 💔#CIDReturns #RIPACP #CID2 #SonyTV pic.twitter.com/VqJMw4k7uH
— sonytv (@SonyTV) April 5, 2025

Facebook



