Actor Govinda Latest News: इस मशहूर एक्ट्रेस से चल रहा गोविंदा का अफेयर? कैमरे के सामने भड़की पत्नी सुनीता, बोलीं- रंगे हाथ पकड़…
इस मशहूर एक्ट्रेस से चल रहा गोविंदा का अफेयर? Actor Govinda's affair with a Marathi actress angers wife Sunita
Actor Govinda Latest News. Image Source- IBC24 Archive
नई दिल्ली। Actor Govinda Latest News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा से जुड़े अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। कुछ महीनों पहले यह खबरें सामने आई थीं कि गोविंदा का एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है।
Actor Govinda Latest News: अब इस मामले पर सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में कहा कि “मैंने मीडिया से कई बार कहा है कि मैंने भी यह बात सुनी है, लेकिन जब तक मैं अपनी आंखों से नहीं देख लेती या उन्हें रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती, तब तक मैं कुछ भी घोषित नहीं कर सकती। मैंने सुना है कि वह एक मराठी एक्ट्रेस हैं।” सुनीता ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति को परिवार पर ज्यादा ध्यान देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि “यह सब करने की उम्र नहीं है। गोविंदा को अब अपनी बेटी की शादी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन जब तक मैं खुद कुछ नहीं कहती, किसी भी बात पर विश्वास न करें। मैं हमेशा सच बोलती हूं क्योंकि झूठ मुझसे नहीं बोला जाता।”
पॉडकास्ट के दौरान सुनीता ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने बच्चों टीना और हर्षवर्धन के साथ एक 4BHK फ्लैट में रहती हैं, जबकि गोविंदा अलग रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पति से एक 5BHK फ्लैट की मांग की है। इसी बातचीत में सुनीता ने यह भी कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए, ताकि किसी भी परिस्थिति में वह अपने फैसले खुद ले सके।
यह भी पढ़ें
- नया रायपुर के आसमान में जबरदस्त कारनामा! सूर्यकिरण फाइटर जेट्स ने दिखाई अद्भुत एरोबैटिक कला, करतब देख दंग रह गए लोग
- मदरसे से निकला 19 लाख का नकली नोटों का जखीरा, इमाम जुबेर अंसारी गिरफ्तार, एसपी ने गठित की SIT
- ‘नए भवन में चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र’, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दी जानकारी, कहा- शुरुआत के पहले दिन पुराने भवन में होगा विदाई सत्र

Facebook



