एक्टर शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ले ली जान, टीवी इंडस्ट्री में शोक
एक्टर शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ले ली जान, टीवी इंडस्ट्री में शोक
मुंबई। कैंसर से जूझ रहे मशहूर एक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया है। 10 मई को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सिंटा ने एक्टर शफीक अंसारी के निधन पर दुख जताया।
Read More News: पूर्व सीएम अजीत जोगी को दी जा रही ऑडियोथैरेपी, दिमाग को एक्टिव करने सुनाया जा रहा
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा कि हम मिस्टर अंसारी शफीक के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं। शफीक जून 2008 से सिंटा के मेंबर भी थे। इधर फिल्म जगत के अन्य अभिनेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है।
#CINTAA expresses it’s deepest condolence on the demise of Mr. Ansari Shafique (Member since : June 2008)@DJariwalla @sushant_says @amitbehl1 @sanjaymbhatia @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @JhankalRavi @rakufired @neelukohliactor @RajRomit pic.twitter.com/4aoZVesxLF
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) May 10, 2020
Read More News: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3604 नए मामले आए सामने, 87 की गई जान, संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार
शफीक ने अपने करियर की जर्नी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और राइटर शुरू की थी। बाद में उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा। शफीक क्राइम पैट्रोल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आए थे। अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान के स्क्रीनराइटर्स में से एक थे।
Read More News: “तेरे हाथ की तरकारी याद आती है अम्मा” , मदर्स डे पर बनाया एलबम हो रहा वायरल

Facebook



