Honey Rose Sexual Harassment Case/image source: honeyroseinsta instagram
कोच्चि: obscene comments on Actress Honey Rose, मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने मंगलवार को आभूषण व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और उन पर उनके खिलाफ ‘‘बार-बार अश्लील टिप्पणी’’ करने का आरोप लगाया।
रोज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किये गए एक पोस्ट में यह आरोप लगाया। चेम्मनूर ने रोज के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने जो कहा उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था।
एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि रोज की शिकायत पर आगे की प्रक्रिया जारी है, और वे जल्द ही व्यवसायी के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करेंगे।
read more: #SarkarOnIBC24: तारीख का ऐलान, कौन कितना तैयार? 8 February को दिल्ली में किसे नंबर?