Actress Poonam Pandey: ‘लव कुश रामलीला’ में एक्ट्रेस पूनम पांडे निभाएंगी मंदोदरी का रोल, ​समिति के फैसले पर VHP जताई आपत्ति

Actress Poonam Pandey will play role of Mandodari : दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार देने के फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है।

Actress Poonam Pandey: ‘लव कुश रामलीला’ में एक्ट्रेस पूनम पांडे निभाएंगी मंदोदरी का रोल, ​समिति के फैसले पर VHP जताई आपत्ति
Modified Date: September 20, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: September 20, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आदर्शों को ध्यान में रखकर होना चाहिए कलाकार का चयन : VHP
  • अभिनेत्री पूनम पांडे को रावण की पत्नी, मंदोदरी की भूमिका
  • रामलीला समिति ने विहिप के सुझाव को मानने से किया इनकार

नई दिल्ली: Actress Poonam Pandey दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार देने के फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को लव कुश रामलीला समिति द्वारा अभिनेत्री पूनम पांडे (Actress Poonam Pandey) को रावण की पत्नी, मंदोदरी की भूमिका देने के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इस निर्णय पर समिति से फिर से विचार करने की अपील की है।

विहिप का कहना है कि एक्ट्रेस पूनम पांडे पहले कई विवादों में रही हैं, ऐसे में उनकी भूमिका से श्रद्धालुओं के बीच असमंजस या असंतोष पनप सकता है।

विहिप के प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने इसे लेकर समिति को लिखा है और कहा कि, ‘रामलीला केवल एक नाटकीय प्रस्तुति नहीं है, बल्कि भारतीय मूल्यों और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है. ऐसे आयोजनों में पात्रों का चयन केवल अभिनय क्षमता के आधार पर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उपयुक्तता और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर होना चाहिए।’

 ⁠

आदर्शों को ध्यान में रखकर होना चाहिए कलाकार का चयन

गुप्ता ने कहा कि उनकी यह आपत्ति व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य धार्मिक ग्रंथों और उनसे जुड़ी आस्था की पवित्रता को बनाए रखना है। उन्होंने बताया, ‘मंदोदरी’ का चरित्र गुण, मर्यादा, संयम और आदर्श पतिव्रता के गुणों का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, इस भूमिका को निभाने वाले कलाकार का चयन इन आदर्शों को ध्यान में रखकर होना चाहिए।’

विहिप ने समिति को सुझाव देते हुए कहा कि इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और मंदोदरी की भूमिका के लिए किसी ऐसी अभिनेत्री का चयन करें जिनकी पारंपरिक नाट्य पृष्ठभूमि हो या जिनका सार्वजनिक रिकॉर्ड सांस्कृतिक अपेक्षाओं के अनुरूप रहा हो।

ये भी पढ़ें: Sehore News: कुबरेश्वर धाम भगदड़ में मां की दर्दनाक मौत! बर्बाद हो गया पूरा परिवार, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही बेटी

समिति ने किया इनकार जवाब

वहीं रामलीला समिति ने विहिप के सुझाव को मानने से इनकार कर दिया है। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार, ‘अगर समाज एक पुरुष को सुधार का मौका दे सकता है, तो किसी महिला को क्यों नहीं दिया जा सकता है? उन्होंने सवाल उठाया, अगर विवादित अतीत वाले व्यक्ति सांसद बन सकते हैं, फिल्म स्टार महंत या महामंडलेश्वर बन सकते हैं, तो कोई ‘विवादित अतीत’ वाली अभिनेत्री रामायण के किरदार क्यों नहीं निभा सकती?’

उन्होंने कहा, ‘हम महिला शक्ति की बात करते हैं, लेकिन जब कोई महिला आगे बढ़ती है, तो विरोध भी करते हैं। अगर पूनम पांडे यह भूमिका निभाती हैं, तो उन्हें संस्कृति का पालन करना होगा और यह संदेश उनके लाखों फॉलोवर्स तक पहुंचेगा, और वे हमारी संस्कृति को बेहतर समझ और सम्मान कर पाएंगे।

आपको बता दें कि पुरानी दिल्ली में 22 सितंबर से यह रामलीला शुरू हो रही है। दस दिवसीय रामलीला में पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ आर्य बब्बर रावण का किरदार निभाएंगे। किंशुक वैद्य राम और रीनी आर्या सीता की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी परशुराम के रूप में मंच पर अपनी कला का जौहर दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें: बाहरी शोर को बंद करना आसान नहीं, लेकिन महत्वपूर्ण बातें सुनना भी जरूरी: सूर्यकुमार

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने अमेरिका के एच1-बी वीजा शुल्क वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com