द कश्मीर फाइल्स फिल्म का एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया मजाक, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दिया ऐसा जवाब
द कश्मीर फाइल्स फिल्म का एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया मजाक : Actress Twinkle Khanna made fun of The Kashmir Files film
नई दिल्लीः विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की इन दिनों खूब हो रही है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और नरसंहार की कहानी को कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाई गई है। इस बीच अक्षय कुमार की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के टाइटल पर जोक मारा था जो फिल्म निर्माता अशोक पंडित को पसंद नहीं आया। अब अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने ट्विंकल के व्यंग्य पर आपत्ति जताई है।
दरअसल, ट्विंकल ने कश्मीर फाइल्स फिल्म के नाम को लेकर जोक मारा था- ‘प्रोड्यूसर के ऑफिस में एक मीटिंग में, मुझे जानकारी दी गई है कि कश्मीर फाइल्स को श्रद्धांजलि देने के लिए नई मूवी टाइटल्स की बाढ़ सी आ गई है। चूंकि बड़े शहरों का नाम पहले ही बुक कर लिया गया है, इसलिए अब बाकी बचे लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डांडा फाइल्स यहां तक कि साउथ बॉम्बे फाइल्स नाम की रजिस्ट्री करवा रहे हैं। मैं सोच रही हूं कि मेरे कलीग्स क्या अभी भी खुद को फिल्ममेकर्स कहेंगे, या फिर इस फ्लिंग के साथ वे भी, सच्चे राष्ट्रवादी मनोज कुमार की तरह, सभी क्लर्क बन गए हैं।
Read more : डकैती की घटना के बाद हटाए गए टिकरापारा थाना प्रभारी, SSP ने जारी किया आदेश
ट्विंकल ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने अपनी एक मूवी आइडिया के बारे में अपनी मां डिंपल कपाड़िया को बताया था। उन्होंने अपनी मां से कहा- ‘मैं एक मूवी बनाने जा रही हूं नाम है ‘Nail File’। इसपर डिंपल पूछती हैं- ‘किस बारे में है? विनाशकारी मैनिक्योर पर तो नहीं।’ डिंपल की इस बात पर ट्विंकल ने जवाब दिया- ‘हां हो सकता है, पर कम से कम यह सांप्रदायिकता के ताबूत में आखिरी कील ठोकने से बेहतर है।’
Read more : गरीबी में धकेल देती हैं व्यक्ति की ये 5 आदतें, तंगहाली में गुजरता है पूरा जीवन
वहीं फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्विंकल खन्ना को जवाब देते हुए ट्वीट किया- ‘मैम आप बहुत लेट हो गई हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ने पहले ही सांप्रदायिकता के ताबूत में #IslamicTerrorism की कील ठोक दी है। आपसे निवेदन करता हूं कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के प्रति इतना असंवेदनशील ना हों।’

Facebook



