Ajey Teaser: CM योगी आदित्यनाथ के जीवन से रूबरू होगी देश की जनता, बायोपिक ‘अजेय’ का टीजर रिलीज, साथ नजर आएंगे परेश रावल

Ajey Teaser: CM योगी आदित्यनाथ के जीवन से रूबरू होगी देश की जनता, बायोपिक 'अजेय' का टीजर रिलीज| Ajey - The Untold Story Of A Yogi Teaser

Ajey Teaser: CM योगी आदित्यनाथ के जीवन से रूबरू होगी देश की जनता, बायोपिक ‘अजेय’ का टीजर रिलीज, साथ नजर आएंगे परेश रावल

Ajey - The Untold Story Of A Yogi Teaser| Image Credit: Samrat Cinematics

Modified Date: July 2, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: July 2, 2025 1:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का टीजर रिलीज
  • सिनेमाघरों में 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
  • फिल्म में अनंत और परेश रावल जैसे कई बड़े सितारे आएंगे नजर

Ajey – The Untold Story Of A Yogi Teaser: अभी तक आपने देश के महापुरूषों की बायोपिक, युद्ध, आपदा और देश में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में देखी होगी। कुछ महीने पहले मंडी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी देखी होगी। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बायोपिक का टीजर जारी किया गया है। फिल्म में योगी का मुख्य किरदार एक्टर अनंत विजय जोशी निभा रहे हैं। साथ ही परेश रावल भी नजर आ रहे हैं।

READ MORE: Anupama 2 July 2025 Written Update: कोठारियों के होश उड़ा देने वाले सच का खुलासा करेगी किंजल, राही की राह में बाधा बनेगी ख्याति 

परेश रावल ने पोस्ट किया टीजर

दिग्गज एक्टर परेश रावल ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि, “बाबा आते नहीं… प्रकट होते हैं… और उनके प्रकट होने का समय आ गया है!” इस एक लाइन ने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। फिल्म का टीजर आपको ऐसे साधु की दुनिया में ले जाएगा जिसने सिर्फ पूजा-पाठ और ध्यान में लीन नहीं है, बल्कि समाज में फैले भ्रष्टाचार और गुंडाराज को खत्म करने की ठान ली है। टीजर में दमदार डायलॉग और विजुअल्स राजनीति और अपराध के गठजोड़ को दिखाते हैं।

 ⁠

READ MORE: YRKKH Written Update 2nd July 2025: अरमान को मायरा का सच बताने से रोकेगी गीतांजलि, अभिरा लेगी बड़ा फैसला

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म में अनंत और परेश रावल के अलावा कई बड़े सितारे जैसे – भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे दमदार एक्टर भी नजर आएंगे। बता दें कि, इस फिल्म को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है। फिल्म का संगीत मशहूर जोड़ी मीत ब्रदर्स ने दिया है, जो कहानी में जान डालने का काम करेगा।


लेखक के बारे में