Sky Force Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की Sky Force ने मचाया धमाल, अब तक कमाएं इतने करोड़ रुपए
Sky Force Box Office Collection Day 4: फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'स्काई फोर्स' ने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया है।
Sky Force Box Office Collection/ Image Credit : / Image Credit : Maddock Films Youtube channel
मुंबई : Sky Force Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स’ ने शहरी मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। सोमवार को सुबह और दोपहर के शोज़ में सीमित ऑक्यूपेंसी देखी गई, लेकिन शाम के शोज़ में फुटफॉल्स में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। हालांकि, मास सर्किट्स में इसका प्रदर्शन अब भी कमजोर बना हुआ है।
फिल्म ने अब तक किया इतना कलेक्शन
Sky Force Box Office Collection Day 4: फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘स्काई फोर्स’ ने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को 15.30 करोड़, शनिवार को 26.30 करोड़, रविवार को 31.60 करोड़ और सोमवार को 8.10 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह कुल कलेक्शन 81.30 करोड़ (नेट) रहा है।
फिल्म की कमाई मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों के मल्टीप्लेक्स से हो रही है, जबकि ग्रामीण और छोटे शहरों के दर्शकों का रुझान इस फिल्म की ओर कम नजर आ रहा है। ‘स्काई फोर्स’ ने वीकेंड में शानदार कमाई की, लेकिन वर्किंग डे पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है।

Facebook



