फेमस एक्ट्रेस के नाना का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज

फेमस एक्ट्रेस के नाना का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज! Alia Bhatt's maternal grandfather passed away

फेमस एक्ट्रेस के नाना का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज
Modified Date: June 2, 2023 / 07:48 am IST
Published Date: June 2, 2023 7:48 am IST

नई दिल्ली। Alia Bhatt’s maternal grandfather passed away आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का निधन हो गया है। 93 साल की उम्र में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नाना की डेथ पर आलिया ने एक वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया है।

Read More: अस्पताल में एडमिट है महेंद्र सिंह धोनी, सर्जरी तक पहुंची बात… 

नहीं रहे आलिया के नाना

Alia Bhatt’s maternal grandfather passed away आलिया भट्ट अपने नाना नरेंद्र राजदान के करीब थीं। 93 साल के नरेंद्र राजदान की जब तबीयत खराब हुई, तो आलिया ने अपने सारे शेड्यूल कैंसल कर उनके साथ रहने का फैसला किया। नाना की डेथ के बाद एक्ट्रेस ने उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नरेंद्र राजदान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने हमेशा आलिया को मुस्कुराने की सलाह दी।

 ⁠

Read More: बस्तर संभाग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे शामिल 

आलिया वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, 93 साल तक गोल्फ खेला। 93 साल की उम्र तक काम किया। बेस्ट ऑमलेट बनाई। सबसे अच्छी स्टोरीज सुनाई। वायलेन बजाते थे। अपनी नातिन के साथ खेला। क्रिकेट से प्यार किया। स्केचिंग से प्यार था और फैमिली को भी बहुत प्यार करते थे। जीवन के आखिरी समय तक उन्होंने खुद की लाइफ से प्यार किया। मेरे दिल दर्द से भरा हुआ है, लेकिन खुश हूं कि मेरे नाना हम सबको खुशी से जीना सीखाया। हम फिर मिलेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।