Citadel Honey Bunny Trailer: वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन का दिखेगा अलग अंदाज
Citadel Honey Bunny Trailer: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Citadel Honey Bunny Trailer
मुंबई : Citadel Honey Bunny Trailer: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह वेब सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। पहली बार वरुण और सामंथा एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं, और ट्रेलर में उनके बीच शानदार केमिस्ट्री और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहे हैं।
ट्रेलर में है एक्शन और सस्पेंस की भरमार
Citadel Honey Bunny Trailer: इस सीरीज को राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में एक्शन और सस्पेंस की भरमार है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। दोनों कलाकारों को गुप्त एजेंटों के रूप में दिखाया गया है, जो एक मिशन पर निकले हैं। यह सीरीज इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल’ का भारतीय संस्करण है, जिसे दर्शकों के बीच भारी उत्सुकता के साथ देखा जा रहा है। ‘सिटाडेल हनी बनी’ की यह भारतीय रीमेक प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को स्ट्रीम होगी।