Amitabh on Navya’s work: पीरियड्स में गांव की महिलाओं की ऐसे मदद कर रही बिग बी की नातिन, नव्या के काम से खुश होकर अमिताभ ने कही ये बातें
Amitabh on Navya's work: पीरियड्स में गांव की महिलाओं की ऐसे मदद कर रही बिग बी की नातिन, नव्या के काम से खुश होकर अमिताभ ने कही ये बातें
Amitabh on Navya's work
Amitabh on Navya’s work: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बिग बी शो में अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाते नजर आते हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा की जमकर तारीफ की और कहा कि वो उनपर गर्व करते हैं।
Read more: Pushpa 2 Release Date: सिनेमाघरों में इस धमाल मचाने जा रही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, सामने आई रिलीज डेट
पीरियड्स के दौरान महिलाओं की मदद
दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट्स छवि राजवत और नीरू यादव ने बताया कि वो अपने गांव में बदलाव लाने के लिए गांव की सरपंच बनकर काम कर रही हैं। शो में दो महिलाओं के गांव की सरपंच बनने की इंस्पायरिंग कहानी सुनने के बाद अमिताभ ने बताया कि कॉलेज की कई लड़कियां भी एक साथ मिलकर गांव की महिलाओं की उनकी पीरियड साइकिल में मदद कर रही हैं। अमिताभ ने कहा, कि मैंने सुना है कि पीरियड्स के दौरान गांव में महिलाओं और लड़कियों को अपने घर से दूर जंगल में ही रहना पड़ता है। मुझे ये बताने में गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा भी उसी कैंपेन का हिस्सा है, जो छोटे कॉटेज बनाते हैं, जहां पीरियड्स के दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां रह सकें।
Read more: Up Police Transfer list: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दो साल से एक ही थाने में ड्यूटी करने वाले 273 पुलिसकर्मी हटाए गए, जानें वजह
नव्या ने दिया कॉटेज बनाने का आइडिया
कॉटेज बनाने का आइडिया नव्या का ही था। अमिताभ ने कहा कि आशा करता हूं कि लोग इसे सुनें और इंस्पार्ड हों। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली संग काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते रहते हैं। अमिताभ अक्सर नातिन पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी नव्या फिल्मों से फिलहाल दूर रहती हैं। इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

Facebook



