Film Animal Sequel Name: बदला लेने फिर से लौटेगा एनिमल, किस नाम से रिलीज होगी फिल्म जानें यहां
Film Animal Sequel Name: रणबीर कपूर एनिमल बनकर स्क्रीन पर आए और एक बड़ा धमाका कर दिया। फिल्म देखकर आ रहे लोगों की जुबान पर एक
Animal Box Office Collection
नई दिल्ली : Film Animal Sequel Name: रणबीर कपूर एनिमल बनकर स्क्रीन पर आए और एक बड़ा धमाका कर दिया। फिल्म देखकर आ रहे लोगों की जुबान पर एक ही चीज है, फिल्म देखने से उनके रोंगटे खड़े हो गए। जिहोने इस फिल्म को नहीं देखा है वो तो एक्साइटेड हो ही रहे हैं लेकिन जो देख चुके हैं उनकी उत्सुकता एक खास वजह से बढ़ गई है वो वजह है रणबीर कपूर की एनिमल का सीक्वल जिसका खुलासा मेकर्स ने फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन्स में कर दिया है।
फिर से आएगा एनिमल
Film Animal Sequel Name: इस फिल्म में पिता और बेटे के प्यार को दिखाया गया है। फिल्म में अपने पिता के लिए बदले की कहानी है जिसमे रणबीर का एक जानवर जैसा खूंखार रूप देखमे को मिलता है। लेकिन बदला चूंकि पूरा नहीं होता ऐसे में सीक्वल में इंतकाम लेने फिर आएगा एनिमल। वहीं अगले पार्ट का नाम क्या होगा इसका खुलासा भी कर दिया गया है। फिल्म का नाम होगा एनिमल पार्क। हालांकि ये कब रिलीज होगी इसे लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है लेकिन इसकी कहानी क्या होगी ये काफी हद तक दर्शक एनिमल देखने के बाद समझ जाएंगे।

Facebook



