ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ एक और दिग्गज अभिनेता, घर में मिला ड्रग्स, जांच में अंतरराष्ट्रीय लिंक का खुलासा

ड्रग्स मामले में शनिवार को एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा, इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ एक और दिग्गज अभिनेता, घर में मिला ड्रग्स, जांच में अंतरराष्ट्रीय लिंक का खुलासा

actor Armaan Kohli arrested:

Modified Date: December 4, 2022 / 12:58 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:58 pm IST

नई दिल्ली। actor Armaan Kohli arrested: ड्रग्स मामले में शनिवार को एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा, इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था, अब उन्हें 12 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

एनसीबी मुंबई ने आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज किया है, अरमान कोहली (Armaan Kohli) के साथ ही ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है, अब तक की जांच में पता चला है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय लिंक हैं क्योंकि जब्त की गई कोकीन दक्षिण अमेरिकी मूल की है, एनसीबी मुंबई जब्त कोकीन को मुंबई लाने के लिए इस्तेमाल किए गए मार्ग और लिंकेज का पता लगा रही है, साथ ही अन्य तस्करों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

read more: इस बार भी नहीं होगा मटकी फोड़ आयोजन, कृष्ण जन्माष्टमी के लिए प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

 ⁠

actor Armaan Kohli arrested: बीते दिन शनिवार को हुई छापेमारी में अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर से ड्रग्स बरामद हुए हैं,जिसके बाद उन्हें NCB के दफ्तर ले जाया गया था और NCB के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की, अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) ने NCB द्वारा पूछे गए सवालों के सही से जवाब नहीं दिए, फिर उन्हें एनसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) के घर छापेमारी की थी और वहां से एमडी और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए थे, उन्हें 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है, दीक्षित को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।

read more: Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस साल अप्रैल में अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ में दीक्षित का नाम सामने आने के बाद से एनसीबी को पिछले कुछ महीनों से दीक्षित की तलाश थी, जांच एजेंसी ने उस समय लोखंडवाला में दीक्षित के घर की तलाशी ली थी और मादक पदार्थ जब्त किया था।

ड्रग्स मामले में इस दिग्गज अभिनेता की हुई ​गिरफ्तारी, एजाज खान समेत कई स्टार के नाम आए सामने


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com