Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: अनु मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी…परिवार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले

म्यूजिक इंडस्ट्री के मलिक परिवार में चल चल रही मतभेद फिर से चर्चा में आ गई है। 'बिग बॉस 19' में दिख रहे अमाल मलिक ने कुछ वक्त पहले अपने चाचा अनु मलिक पर बड़े आरोप लगाए थे, अब अनु मलिक ने पहली बार इन आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है।

Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: अनु मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी…परिवार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले

Image Source: X

Modified Date: October 9, 2025 / 09:37 am IST
Published Date: October 9, 2025 9:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • परिवारिक मतभेद फिर चर्चा में।
  • अनु मलिक ने दिया आखिरकार जवाब।
  • अनु मालिक ने आरोपों से इनकार किया।

Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: म्यूजिक इंडस्ट्री के मलिक परिवार में चल चल रही मतभेद फिर से चर्चा में आ गई है। ‘बिग बॉस 19’ में दिख रहे अमाल मलिक ने कुछ वक्त पहले अपने चाचा अनु मलिक पर बड़े आरोप लगाए थे। अब अनु मलिक ने पहली बार इन आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है। अमाल ने अनु मलिक पर अपने पिता दब्बू मलिक के करियर को ख़राब करने और 2005 की मुंबई बाढ़ के हालत में मदद नहीं करने का आरोप लगाया था।

इन बातों पर अब 64 साल के अनु मलिक ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में अपनी सफाई दी, ‘एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं बन जाता। इंसान को हर बात पर ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए।’ अनु मलिक ने आगे बताया कि उनके पिता सरदार मलिक ने हमेशा सिखाया था कि मन में जहर या द्वेष मत पालो, वरना संगीत कभी शुद्ध नहीं रहेगा। अनु ने आगे कहा, ‘मेरे पिता कहा करते थे- अगर कोई तुम्हें तकलीफ भी दे तो उसे अपने दिल में मत बसाओ। तुम्हारी असली ताकत तुम्हारी रचनात्मकता है जिसे कोई छीन नहीं सकता। मैं जब भी दुखी होता हूं, अपने पियानो के पास बैठता हूं और नई धुन बनाता हूं, यही मेरा जवाब होता है दुनिया के लिए।’

फैमिली ड्रामे से दूर अनु मलिक

पिछले कुछ सालों में अनु मलिक कई विवादों में रहे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा अपने काम को प्रायोरिटी दी। फिलहाल वो एक रोमांटिक फिल्म के गाने बना रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘ये कहानी एक लड़की की है जो प्यार और शोहरत के बीच फंसी है। निर्देशक चाहते थे ऐसे गाने जो टाइम टेस्टेड हों और यहीं से मेरा ये सफर शुरू हुआ।’

 ⁠

‘मेरे पास अभी भी बहुत कुछ देने को है’

Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: इंटरव्यू के अंत में अनु ने अपनी भावनाएं जताते हुए कहा, ‘मुझे लगता है मुझे इंडस्ट्री में उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। मेरे अंदर अभी भी अनगिनत धुनें हैं जो लोगों तक पहुंचनी बाकी हैं।’

म्यूजिक ही है हर आरोप का जवाब

अनु मालिक उन बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर्स में से एक हैं जिन्होनें 90s से लेकर आज के नए दौर में भी कई हिट गाने दिए हैं, उनके लिए म्यूजिक सिर्फ एक काम नहीं बल्कि एक साधना है। रिश्तों में जो दरारें आई हैं ऐसा मानते हैं कि म्यूजिक ही वो पुल है जो हर टूटे रिश्ते को जोड़ सकता है।

इन्हें भी पढ़े:- Rajveer Jawanda Death: पंजाबी संगीत के उभरते सितारे राजवीर जवांदा का निधन… फैंस में शोक की लहर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: माइरा की घर वापसी पर शरद पूर्णिमा का जश्न, लेकिन क्या खुशियों के बीच छिपी है नाराज़गी? क्या माइरा रिश्तों को जोड़ पाएगी?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।