Anupama Written Update 8 January 2025 : राही-माही के बीच बढ़ने लगीं दूरियां.. राही का प्यार चढ़ेगा परवान, सस्पेंस से भरा होगा अगला एपिसोड

Anupama Written Update 8 January 2025 : राही-माही के बीच बढ़ने लगीं दूरियां.. राही का प्यार चढ़ेगा परवान, सस्पेंस से भरा होगा अगला एपिसोड

Anupama Written Update 8 January 2025 : राही-माही के बीच बढ़ने लगीं दूरियां.. राही का प्यार चढ़ेगा परवान, सस्पेंस से भरा होगा अगला एपिसोड

Anupama , source :adrija_roy_official instagram

Modified Date: January 8, 2025 / 09:28 am IST
Published Date: January 8, 2025 9:05 am IST

​​Anupama Written Update 8 January 2025 : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। शो में पिछले एपिसोड में देखने को मिला प्रेम और राही एक-दूसरे से इजहार करते हैं। जिसे पूरा परिवार देख लेता हैं। सभी को पता चल जाता हैं कि राही और प्रेम एक- दूसरे से प्यार करते है।

 

Read More : Salman Khan Galaxy Apartment Security: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी, बुलेटप्रूफ हुई घर की बालकनी और खिड़कियां, वीडियो वायरल… 

 ⁠

 

आपको बता दें ये सब जानने के बाद अनुपमा माही और प्रेम की सगाई कैंसिल कर देती हैं। माही का दिल टूट जाता हैं और वो अपना आपा खो देत और अनुपमा से कहती हैं मेरा कोई नहीं हैं। मैं आपकी बेटी नहीं हूं। इसलिए आप अपनी बेटी राही की खुशी बस दिखाई दे रही हैं। मेरी किसी को परवाह नहीं है और रोते हुए वहां से चली जाती है।

 

अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे

आप आने वाले एपिसोड में माही और रही के बीच दूरियां देखने को मिलेगी। माही सगाई टूटने से बहुत दुखी रहती हैं। वो अनुपमा और राही से बात भी नही करती हैं। इससे राही परेशान हो जाती हैं। और अनुपमा से कहती हैं मैंने सही नही किया मेरी वजह से माही का दिल दुखा हैं। तभी दादाजी राही को माही के जिंदगी में किसी को ले आने कि बात कहते हैं। और राही की दादी अनुपमा से कहती हैं कि जल्द से जल्द राही और प्रेम की शादी करवा दो नही क्या पता प्रेम राही को भी छोड़कर किसी तीसरी लड़की के प्यार में पड़ जाए लेकिन अनुपमा कहती हैं कि पहले वो दोनों एक-दूसरे को और जान लें फिर शादी कर देंगे।

तभी वहां प्रेम आ जाता हैं और अनुपमा से कहता हैं मैं भी तब तक शादी नही करुंगा, जब तक मैं अपने पैरों में खड़ा नही हो जाता। इसे सुनकर अनुपमा बेहद खुश हो जाती हैं। साथ ही अनुपमा की सास अपने पति से फिर से शादी की बात करती हैं तो वो हंसते हुए कहते हैं हम फिर से शादी कर लेते हैं। हनीमून में भी ले चलूंगा।

राही का प्यार चढ़ेगा परवान

आपको आगे राही और प्रेम के बीच रोमांस देखने को मिलेंगा वही माही दिखाएंगी कि वो अब ठीक हैं परंतु मन ही मन राही से बहुत नफरत करने लगेंगी और प्रेम को पाने के लिए राही और प्रेम को अलग करने के लिए चाले चलेंगी।

 

FAQ

क्या 2025 में अनुपमा का कोई नया प्यार होगा?

2025 में अनुपमा की जिंदगी में एक नया प्यार या रिश्ते का पहलू सामने आ सकता है, जो उसकी व्यक्तिगत यात्रा और विकास को प्रभावित करेगा। दर्शकों को इसे लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं।

क्या ‘अनुपमा’ सीरियल का 2025 में कोई टाइम स्लॉट बदलने वाला है?

फिलहाल ‘अनुपमा’ के 2025 के टाइम स्लॉट में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। यह शो स्टार प्लस पर अपने नियमित समय पर प्रसारित होता रहेगा, लेकिन भविष्य में कोई बदलाव हो सकता है।

‘अनुपमा’ सीरियल में कौन से नए कलाकार 2025 में शामिल होंगे?

2025 में ‘अनुपमा’ सीरियल में कुछ नए कलाकार जुड़ सकते हैं, जिनका किरदार शो की कहानी को नया मोड़ दे सकता है। उनकी भूमिका और प्रदर्शन को लेकर दर्शक उत्सुक हैं।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years