अब क्रिकेट खेलने चली अनुष्का शर्मा, अपने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘चकदा एक्सप्रेस’ का वीडियो
अब क्रिकेट खेलने चली अनुष्का शर्मा, अपने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘चकदा एक्सप्रेस’ का वीडियो! Anushka Sharma shooting for 'Chakda Express'
Anushka Sharma shooting for 'Chakda Express'
नई दिल्लीः Anushka Sharma shooting for ‘Chakda Express’ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने वाली है। अनुष्का आगमी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी कर रही है। ये फिल्म पूर्व भारतीय महिला कप्तान झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का पोस्टर शेयर किया है। अनुष्का के इस पोस्ट पर पति विराट ने भी रिएक्ट किया है।
Read More: एक सितंबर को बंद रहेंगे सभी शासकीय कार्यालय, सरकार ने घोषित की छुट्टी, जानें वजह
Anushka Sharma shooting for ‘Chakda Express’ जानकारी के अनुसार ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर पर बन रही है। इस फिल्म के लिए अनुष्का जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। अनुष्का ने इस फिल्म की पहली झलक अपने फैंस को शेयर की है। शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है, “हमारे निर्देशक प्रोसित रॉय के साथ ‘चकदा एक्सप्रेस’ की एक झलक। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ 2 फरवरी 2023 को रिलीज होगा। फिल्म की शूटिंग जोरो से चल रही है। इस फिल्म के डयरेक्टर प्रोसित रॉय है। प्रोसित इससे पहले ब्लडी माउस्टेच, परी जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके हैं
Read More: एक दिन में केवल इतने ही अंडों का करें सेवन, वरना सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
पूर्व भारतीय महिला कप्तान झूलन गोस्वामी का करियर अंतिम पड़ाव पर है। उनका आखिरी मैच 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। जानकारी के अनुसार झूलन ने अपने करियर की शुरुआत वनडे क्रिकेट से 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी और आखिरी मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। झूलन गोस्वामी अबतक वनडे क्रिकेट में 201 मैचों में 1228 रन बनाए हैं और 252 विकेट्स अपने नाम किए हैं।
View this post on Instagram

Facebook



