Avatar2 Hidden Fact: 73 साल की इस मशहूर एक्ट्रेस ने निभाया 14 साल की बच्ची की किरदार, यहां जानें Avatar2 के Amazing Facts

73 साल की इस मशहूर एक्ट्रेस ने निभाया 14 साल की बच्ची की किरदार, यहां जानें Avatar2 के Amazing Facts

Avatar2 Hidden Fact: 73 साल की इस मशहूर एक्ट्रेस ने निभाया 14 साल की बच्ची की किरदार, यहां जानें Avatar2 के Amazing Facts

Avatar 2 movie amazing hidden fact

Modified Date: December 22, 2022 / 02:42 pm IST
Published Date: December 22, 2022 2:42 pm IST

Avatar2 Hidden Fact: अपने फिल्म मेकिंग स्टाइल में किसी जादूगर की तरह काम करने वाले डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने एक ऐसा कमाल किया है जिसके बारे में अगर आपको पहले से न पता हो, तो आप यकीन ही नहीं करेंगे। जैक और नेतीरी के बच्चों में से एक का किरदार 73 साल की मशहूर एक्ट्रेस सिगोर्नी वीवर ने निभाया है।

‘अवतार 2’ में जैक और नेतीरी के चार बच्चे हैं। चार में से तीन बच्चों के बायोलॉजिकल पेरेंट्स वही हैं, जबकि उनकी एक बेटी गोद ली हुई है। इसका नाम कीरी है और ये ‘अवतार 2’ के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है। यही किरदार वीवर ने निभाया है।

Avatar2 Hidden Fact: एक इंटरव्यू में वीवर ने बताया, ‘हम में से बहुतों अच्छे से वो उम्र याद होगी जब हमें लगता था कि हम कहीं फिट नहीं हो रहे। हमने ये समझा कि ये लड़की प्रकृति और पेड़-पौधों के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है, लोगों की बजाय।’ वीवर ने ये भी कहा कि उन्हें रोल देते हुए जेम्स ने कहा, ‘मुझे याद है, जिम (जेम्स कैमरन) ने कहा कि तुम रियल में जिस तरह बिहेव करती हो, तुम 14 की ही हो, इसलिए तुम ये आराम से कर सकती हो। ]

 ⁠

Read More:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेल ने आज 226 ट्रेनों को रद्द किया, यहां देखें पूरी लिस्ट

Read More: मोदी सरकार ने किया किसान कर्जमाफी का ऐलान…2+2 लाख कर्ज होगा माफ? जानिए क्या है वायरल मैसेज की हकीकत


लेखक के बारे में